स्वतंत्रता दिवस पर भाषण स्क्रिप्ट। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि/कार्यक्रम अध्यक्ष का भाषण । 15 अगस्त पर भाषण स्क्रिप्ट । मुख्य अतिथि का भाषण। कार्यक्रम अध्यक्ष का भाषण ड्राफ्ट

Buy Ebook

मंच पर विराजमान आज के कार्यक्रम अध्यक्ष…….जी, माननीय विशिष्ट अतिथि……….जी एवम प्रिय देशवासियों। आप सबको आज़ादी के पर्व स्वन्त्रता दिवस की ह्र्दय से बहुत-बहुत बधाईयां-शुभकामनायें प्रेषित करता हुँ।

मित्रों, आज हम आज़ादी के पावन महोत्सव को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं। आज हम तिरंगे को और उत्तंग ऊँचाई पर स्वच्छन्दता से फहराने के लिये एकत्रित हुये हैं। आज हम अपने अमर शहीदों की महान शहादत को नमन करने के लिये एकत्रित हुये हैं।

 

ये भी पढें-अध्यक्षीय भाषण ड्राफ्ट

ये भी पढ़ें- तिरंगा शायरी

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त की एंकरिंग स्क्रिप्ट

 

लेकिन सच कहूँ तो अब यह महापर्व प्रायः एक रस्म भर के तौर में मनाया जाने लगा है। मैं आपको एक छोटी सी घटना बताना चाहता हुँ। एक शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में जाना हुआ। एक व्यवधान वश कार्यक्रम में थोड़ा बिलंब होने के कारण मैं वहाँ एक युवा शिक्षक से चर्चा करने लगा।

यूँ ही आज़ादी और स्वतंत्रता के महत्व पर उनसे थोड़ी चर्चा छिड़ गई तो मैंने पूछा आप बच्चों को देश की आज़ादी का महत्व बताया करें जिससे उन्हें आज़ादी की क़ीमत पता रहे, कि कितनी कठिनाई और संघर्षो के बाद हमें आज़ादी प्राप्त हुई है। गुरुजी ने तुरंत कहा जी बिल्कुल हम तो हमेशा ही बच्चों को आज़ादी का महत्व बताते हैं। मैंने कहा ये तो बहुत ही बढ़िया बात है। वाह।

फिर मैंने उनसे पूछ लिया कि जी आप क्या बताते हैं बच्चों को? तो वो थोड़े हड़बड़ा गये। अब गुरुजी को आशा नही थी कि मैं ऐसा प्रश्न पूछ लूँगा। आप को आश्चर्य होगा गुरुजी का उत्तर सुनकर, मास्टर साब बोले कि सर सही बतायें तो हमारी जाति और हमारी समाज को तो आज़ादी के नाम पर कुछ नहीं मिला।

 

 

 

हम आज भी आरक्षण के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस सरकार से आशा थी लेकिन यह सरकार भी कुछ करती नही दिख रही। हमें यहाँ प्रायवेट नौकरी करनी पढ़ रही है। उससे बाद तो मास्टर जी ने काफ़ी कुछ भड़ास सरकार, सिस्टम, भ्रष्ट तंत्र आदि पर निकाली। मैं बिल्कुल भौंचक्का रह गया। अब मै क्या कहता तो मैं विषय बदलकर चल दिया।

इस बात पर मुझे एक चुटकुला याद आता है कि एक महिला के पति का देहांत हो जाने पर जीवन बीमा निगम के अधिकारी ने पति की बीमा राशि का चेक उसे सौंपते हुये उससे औपचारिकता वश कहा कि मुझे यह चेक सौंपते हुये आपको बिल्कुल खुशी नही हो रही है, वो अधिकारी अपनी पूरी बात कह पाता उससे पहले ही महिला कुढ़कर बोली, हाँ एक महिला के हाँथ में इतनी रकम देखकर पुरुषों को कहाँ खुशी होने वाली। हे भगवान, वो क्या कह रहा है और वो क्या समझ रही है।

6 Comments

Leave a Reply