वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजन सूचना ड्राफ्ट/Basant panchmi aayojan ka suchnadraft

Buy Ebook
 pexels-photo-169188

 

 

‘देखो नभ मे उड़े पतंग, भरते नीलगगन मे रंग
देखो यह बसन्त मस्तानी, आ गई है ऋतुओ की रानी’

 

स्नेहिल सदस्य सखियो, 

जिस प्रकार से हर वर्ष वसंत ऋतु उमंग एवम उल्लास की सौगातें ले कर आती हैं उसी प्रकार से इस बार भी वसंत का शुभागमन  हुआ है और हम सब सखियों नें इस मधुमास का आनँद पूरे हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाने का निश्चय किया है।

 

ये भी पढ़ें: बसंत ऋतु पर कविता 

ये भी पढ़ें: महिला दिवस के आयोजन का सुचना ड्राफ्ट

 

तो आप सब सखियां और सहेलिया तैयार रहें बसन्तोत्सव का आनँद उठाने के लिये-ढेर सारी मस्ती एवम धमाल करने के लिये. .

” सखी-सहेली कार्यक्रम”  ( प्यारा वसंत बहार)

यह उत्सव हम मनाने जा रहे हैं जिसमें रंग बिरंगे खेल, अलबेले सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ वसंत ऋतु का भरपूर आनँद उठाया जायेगा.

कार्यक्रम में समय पर भागीदार होने पर एक panctuality award रखा है जिसका समय 2:15pm से 2:30pm है.

आप सब सखियों को मस्ती से भरा आमंत्रण. .

आप आयें-सहेलियों को लायें
आयोजन को सफल बनायें

आयोजन तिथि: 00/00/00 दिन…………
कार्यक्रम स्थल:……………………

समय: 2:15 दोपहर से 4:30 तक

Note: सभी सखिया लाल अथवा पीले वस्त्र पहनकर ही  आयें. .

Leave a Reply