रोमांटिक शायरी हिंदी – लव शायरी, दर्द शायरी, रोमांटिक मुक्तक
रोमांटिक शायरी हिंदी – उड़ती बात के सभी चाहने वालों को कवि अमित मौलिक का प्यार भरा नमस्कार। दोस्तो, आज के आर्टिकल रोमांटिक शायरी हिंदी में आप सबके समक्ष प्रस्तुत है प्यार और इश्क़ के अलग-अलग रंगों की चार लाइन शायरी , जिसे हिंदी काव्य जगत में मुक्तक भी कहा जाता है। आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल रोमांटिक शायरी हिंदी आप सबको पसंद आयेगा।
रोमांटिक शायरी हिंदी
वो नर्म पीत वर्ण चाँद हाँथ में लेकर
गुलाब चाँदनीं में घोल दिया करते थे
वो वक़्त और था कि उसकी मुस्कराहट पर
ज़माना कौड़ियों में तौल दिया करते थे।
ख़ुशी मिली भी नहीं थी कि गम चले आये
वही ख़्याल फिर से बेरहम चले आये
ज़रा मज़े में गुज़रने लगे थे दिन मेरे
भुला चुके थे तुम्हें और तुम चले आये।
हाँ नफरतों पे आज वार किया है तूने
फ़रिश्ता होने का इज़हार किया है तूने
तुम्हेँ ज़माने से डरने की ज़रूरत ही नहीं
आँख से आँख मिला प्यार किया है तूने।
ज़िन्दगी भर के लिये कोई मज़ा दे मुझको
ज़हान भर में सरेआम लजा दे मुझको
कि मैंने कर ली खता तुमसे मोहब्बत करके
तूँ आज मेरी हिमाकत की सज़ा दे मुझको।
हवा में उंगलियों से लिख दे मैं पढ़ सकता हूँ
इससे पहले कि ख़्वाब देखे मैं गढ़ सकता हूँ
तुम्हारे नूर से रौशन दिया हूँ तेरे लिये
हवा की तेज आँधियों से भी लड़ सकता हूँ।
ख़्वाब की चासनी में इश्क रात भर पागा
नशा-नशे को पिलाकर के नशे में जागा
पता चला कि पिलाकर के चाँदनी अपनी
फ़रेबी चाँद सुबह हाँथ से निकल भागा।
ये भी पढ़ें – लेटेस्ट लव शायरी
ये भी पढ़ें – रोमांटिक लव शायरी
ये भी पढ़ें – 3 दिलकश लव ग़ज़लें
तुम्हारे मौन में कोई सवाल देखा है
तेरी आँखों में झलकता मलाल देखा है
अब अगर हमसे मिलोगी तो हम बता देंगें
वो क्या था हमने जिसे इतने साल देखा है।
किधर भी जाओ मेरे यार यहीं आओगे
हमारे जैसा तलबगार नहीं पाओगे
हज़ार खामियां हैं मुझमे अभी तुम लेकिन
हमारे जैसा कहीं प्यार नहीं पाओगे।
कुछ ज़माने के चलो साथ ख़िलाफ़त न करो
प्यार को प्यार ही रहने दो इबादत न करो
क्या हुआ उसने वफ़ा की जो नहीं और भी हैं
तुमसे किसने ये कहा फिर से मोहब्बत ना करो।
मन से मन मिलने मिलाने का भाव दिखता है
हाँथ से हाँथ बटाने का चाव दिखता है
ऐ शहर माना कि तुमने तरक्की कर ली बहुत
मुझको अव्वल अभी भी अपना गाँव दिखता है।
आपको यह आर्टिकल रोमांटिक शायरी हिंदी कैसा लगा, कमेंट करके अवश्य बतायें। धन्यवाद
आपकी हर एक पोस्ट दिल छूती है ऐसे ही लिखते रहिये