Anchoring Shayari in hindi-मंच संचालन के लिए शायरी Manch Sanchalan ke liye shayri
धुन्ध ही धुंध थी पूरा आसमान,
सर पे उठा रक्खा था
एक बार हुज़ूर क्या कह दिया हमने,
आतंक मचा रक्खा था
हमने इक रोज़ इमदाद मांग कर,
उनकी हवा ख़राब कर दी
जिन्होंने खुद को बहुत बड़ा,
सुल्तान समझ के रक्खा था।
बिना दुश्वारी के बिना तकलीफों के
ये नामुराद ख़्वाब कहाँ संवरते है
हवा चाहे तो आतंक मचा कर देख ले
हम वो चिराग हैं जो आँधियों में भी जलते हैं।
दुनियादारी के रंग ढंग मुझमें भी हैं,
मैं कोई जहां से अलग या जुदा नहीं हूँ
कोई ग़लती हो जाये तो माफ़ कर देना,
मै भी इंसान हूँ कोई खुदा नहीं हूँ।
ये भी पढें-मंच संचालन शायरी पार्ट 2
ये भी पढें-अतिथि स्वागत शायरी
ये भी पढें-मंच संचालन स्क्रिप्ट
इन तंत्र-मन्त्र टोटके करने वालों को
भगवान नहीं कह सकते
चंद सिक्के दान कर देने वालों को
महान नहीं कह सकते
उदास चेहरे पे मुस्कान लाओ,
तो रकीब भी कह दें तुम्हें
खुदगर्ज़ सिर्फ खुदगर्ज़ ही होते हैं,
उनको इंसान नहीं कह सकते।
इन रंग भरे पर्दों के पीछे से
गुनगुनाती खुशबु आ रही है
इक जुनूँ की लहक एक शिद्दत इक तड़प
सपनीली दुनिया मुस्करा रही है
अब तो दिल भी काबू में नहीं
धड़कनें भी उतावली सी हैं
ये बगावती इशारे कहीं इस बात के तो नहीं
कि अगली प्रस्तुति धमाके वाली आ रही है।
कुछ चेहरे यूँ ही नहीँ मुस्कराया करते
रंग बसंती वो यूँ ही नहीँ उड़ाया करते
बड़ी जिम्मेदारी है सारा जहाँ महकाना
कुछ फूल दुनियाँ में यू ही नहीँ आया करते।
कौन कहता है मुस्कराहटों के संजोग नहीं होते
दुनियाँ में अब मोहब्बतों के रोग नहीं होते
फरिश्तों और परियों का मेला लगा हुआ है यहाँ पर
शायद उन्होंने अब तक ग्रीन क्लब के लोग नहीं देखे।
कहाँ हैं ऐसे लोग जो निस्पृह रण में जूझने जाते हैं
परहित में निजहेतु त्यागकर प्यार बाँटते जाते हैं
आशाओं के पुष्प पल्लवित होते इन्हीं मालियों से
आओ इनका स्वागत करके जीवन सफल बनाते हैं।
नीले आस्मां से धुंध अब छंटने ही वाली है
खुशनुमा आलम है फिजा बहकने वाली है
कुछ फरिश्ते और परियां आनी थी वो भी आ गईं
सौगातें भी अब चंद पलों में बंटने ही वाली है।
ताब आब बर्ताव नज़रिये ज़ज़्बात सब ऐसे ही होते
ये दानिशमंदी ये रहनुमाई के अंदाज़ ऐसे ही होते
हमने मुहब्बत के मसीहा देखे तो नहीं पर लगता है
कि फरिश्ते अगर होते तो क़ुछ क़ुछ आप जैसे ही होते।
आप काबिलों के काबिल आलिमों के आलिम हैं
गम में पुकारो ख़ुशी में पुकारो आप सदा हाज़िर हैं
हमें नाज़ है कि आप जैसी शख्शियत हमारे बीच में है
आप जैसे लोग इंसानों में नहीं फरिश्तों में शामिल हैं।
हौसला बाज़ार में नहीं मिलता, पैदा किया जाता है
नीलकंठ तो बनना है सबको, ज़हर नहीं पिया जाता है
तड़प हो तो पर्वत का सीना चीर, नीर फूट पड़ता है
कदम बढ़ाओ मौका माँगा नहीं, छीन लिया जाता है।
ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाना, कतई मुश्किल नहीं
शर्त ये है कि तुमसा कोई, पास होना चाहिये।
एंकरिंग शायरी का यह वीडियो ज़रूर देखें। 👇👇👇👇
पसंद आये तो चैनल को subscribed ज़रूर करें।
Can u compose नुक्कड़ नाटक
भूपेंद्र जी शायद।।।। आप बतायें।। प्रयास कर सकता हूँ। एक नुक्कड़ नाटक तो लिखा है तो की उड़ती बात पर प्रकाशित है।
सर मुझे भी कविताये लिखने का
शोक बहुत है
पर सर मेरे को यहाँ समझ में नहीं आ रहा है कि कहा से शुरू करु
कृपया गाइड करे
आभार
मैं जल्दी इस बावत youtube channel आरम्भ करने वाला हूँ। जरूर चर्चा करूँगा। आप भी एक अच्छे कवि बन सकते हैं।
Sir mene aapki anchoring padi muje dikshant samaroh me anchoring karni he shuruwat kaha se karu samaj me nahi aa raha he
भावना जी आप मेरी ईबुक एंकरिंग का सुपर स्टार ख़रीद कर पढ़ें। आपको किसी भी कार्यक्रम में दिक्कत नहीं आयेगी। गूगल करें
Bahut khoob
Main nai aaj pahli baar eetnaa good feel keyaa hai..
????????
????
☺☺☺☺☺☺
??????
माननीय Balsa Jaat जी, आप को अच्छा लगा ये जानकर यकीन कीजिये मुझे आपसे भी अच्छा लगा। आपका बहुत शुक्रिया मित्र
बहुत सुंदर कार्य है आपका
बहुत बहुत आभार धन्यवाद जोशी जी। ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें
अमित जी
सादर जय जिनेन्द्र
मैं चाहूंगा कि पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की आराधना पर किये जाने व्सके कार्यक्रमो के लिए भी आप एक संचालन स्क्रिप्ट लिखे
बहुत सुंदर…
आपकी रचनाओं के ओज में उत्तरोत्तर अभिवृद्धि हो
इन्ही मंगल शुभकामनाओं के साथ
बहुत बहुत आभार धन्यवाद राजेश जी। आपकी मंगल कामनाओं के लिये कृतज्ञ हूँ। जय जिनेन्द्र
जी अगर कुछ भूमिका, एजेंडा, प्रस्तुतियों का विवरण, परिप्रेक्ष्य मिले तो अवश्य लिखी जा सकती है। आप बताइयेगा। मुझे प्रसन्नता होगी। बहुत बहुत आभार धन्यवाद। जय जिनेन्द्र
बहुत खूब
Bahut achchha laga aapka jo rachna hai bahut hi utkrisht haiv good
बहुत बहुत शुक्रिया कमल जी।
सर आपके सभी लेख मुझे अत्यंत प्रिय लगते है सर इसी तरह आप और शायरियां और मंच संचालन के बारे मे
लिखते रहें सर मेरा आपसे एक अनुरोध है कि सर आप कुछ हास्य शायरियां और कुछ हास्य मंच संचालन और ROMANTIC शायरी भी लिखें ।
धन्यवाद सर
आदरणीय सुमित जी, रोमांटिक शायरी तो मैं लिखता हूँ और रोमांटिक शायरी की कैटेगरी में आपको पढ़ने मिलेगी। हास्य शायरी और हास्य मंच संचालन पर अवश्य ही कुछ काम करूँगा। बहुत बहुत धन्यवाद हौसला अफ़ज़ाई के लिये।
Bahot hi badhiya likhte h sir, jitna tariff ki jaye km H. Sir hme Republic day k anchoring k liye kuch nya matter chahiye tha
मनीष जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका। जी उड़ती बात पर Republic day की दो स्क्रिप्ट हैं और एक 15 अगस्त की भी है। आप पढें आपको भरपूर सामग्री उपलब्ध हो जायेगी।
Thanks
बहुत आभार आपका
res. jain sir
thanks to you for above script and beautiful poems ans shayari i read them and anchoring with the help of these and succecesssful anchoring i held many congrates by audions so again thanks to you
जानकर बहुत प्रसन्नता हुई। कृपया ऐसे ही सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते रहें। बहुत बहुत धन्यवाद आभार
thanks sir ji aapke is page se kafi kuch sikhne ko mila
बहुत बहुत शुक्रिया आभार संजय जी।
आप की मंच संचालन और अतिथि सत्कार शायरी बहुत ही अच्छी लगी सर …
बहुत बहुत धन्यवाद आभार आदरणीय परमार साहेब। जय हिंद
Kya sayari hai sir aapki padta hu to vapas chhorne ka man hi nanhi karta
I am proud of you sir
आपका ह्रदय से शुक्रगुज़ार हूँ मित्रवर। आप जैसे सुधि पाठक ही हम रचनाकारों की ऊर्जा होते हैं। बहुत बहुत आभार। जय हिंद
Sir mai anchor ka role mila h muje seminar h hoga speech competition h to sir mai chata he ki aap kuch likh de ya usse kuch. Bataye jaise mai chata hu ki jb participatar ka name lu uss name se shayari banau ya sher to qap madat kar sakhte h kya plz TAUSIF RAHMAN pe banye jara plz
मसरूफ़ियत की वजह से इस तरह की वैयक्तिक लिखना अभी संभव नही है रहमान जी। बहुत शुक्रिया जुड़ने के लिये
बंधुवर , सादर प्रणाम । आपके द्वारा लिखी गया शायरी संग्रह निश्चय ही ज्ञानपिपासु बुद्धिजीवियों के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा । अगर संभव हो तो मंच संचालक व कार्यक्रम के आयोजकों के सम्मान में भी कुछ संग्रह प्रकाशित करें । पुनः बहुत बहुत शुभकामनाएं।।
आदरणीय अरुण जी, आप जैसे प्रबुद्ध जनों के आशीर्वचन ही हैं जो मेरी कलम से कुछ बेहतर काम करा देते हैं। अन्यथा मैं कुछ बहुत विशिष्ट सामर्थ्य नहीं रखता। आप की पीयूष मयी सराहना के लिये अतुल्य आभार धन्यवाद।