बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें – 10 tips and techniques to get top position in board exam
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें – मैं आपको बताना चाहता हूँ दुनिया में ऐसा कोई छात्र नहीं हुआ जिसे Exam के नाम पर घबड़ाहट नहीं हुई। चाहे वो टॉप के प्रशासनिक अधिकारी हों या वैज्ञानिक या फिर विषय विशेषज्ञ, अपने विद्यार्थी जीवन में सभी को ही परीक्षा के नाम से भय लगता था। आज के इस आर्टिकल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें के द्वारा मैं आप सभी को कुछ टिप्स बताने वाला हूँ अगर exam में आपको टॉप करना है तो मैं गारंटी लेता हूँ कि मेरे बताये गईं techniqes की मदद से आप जरूर टॉप करेंगे।
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की
10 आसान तरकीबें
‘अगर आपको परीक्षा या प्रतियोगिता में सफल होने का तनाव है तो यकीन मानिये आप एक ज़िम्मेदार विद्यार्थी या प्रतिभागी हैं।’
हमारी भारतीय शिक्षा पद्धति में बोर्ड एग्जाम का कुछ विशेष महत्व होने के कारण भारतीय विद्यार्थियों को कुछ ज्यादा ही चिंता, घबड़ाहट एवम तनाव हो जाता है। हमारे पारिवारिक वातावरण में भी हर कोई विद्यार्थियों को टोक-टोक कर पढ़ायी पर विशेष ध्यान देने के लिए आगाह करता रहता है, इस कारण भी विद्यार्थियों पर अनावश्यक तनाव हावी हो जाता है।
अगर आप टॉप करना चाहते हैं, अगर आप अत्यधिक सफलता चाहते हैं तो मेरा सुझाव है कि आप चिंता ना करें, घबरायें नहीं और तनाव तो बिलकुल भी हावी ना होने दें। आप अपने साधारण एग्जाम की तरह ही बोर्ड एग्जाम को treat करें ।
किसी ने क्या खूब कहा है कि-
‘अपने हौसलों को ये मत बताओ कि परेशानी कितनी बड़ी है बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि आपका हौसला कितना बड़ा है।’
तो आइये जानते हैं-
‘बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की 10 आसान तरकीबें’
1) ब्लू प्रिंट-
आपको निश्चित ही पता होगा कि प्रत्येक किताब में पाठ्यक्रम सूचि (unit index) के पास ही पाठ्यक्रम का ब्लू प्रिंट (blue print) होता है। आप अपनी subject की तैयारी ब्लू प्रिंट के अनुसार ही करें। एग्जाम का पेपर ब्लू प्रिंट से ही तैयार किया जाता है।
2) पेपर देने की practice-
‘आप 3 वर्ष अध्यन करते हैं, 3 घंटे में पेपर देते हैं और 3 मिनिट में आपका नतीजा आ जाता है।’ –डॉ. राजेंद्र प्रसाद
हमने कितनी तैयारी कर ली यह महत्वपूर्ण नहीं है वल्कि हम 3 घण्टे में कितना deliver कर पाए ज्यादा महत्वपूर्ण है। ज्यादातर ही ऐसा होता है कि उत्तर आने के बावजूद समय की कमी के कारण विद्यार्थी कुछ प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते। इसका कारण है एग्जाम के पेपर देने की पहले से practice नहीं करना।