बारात स्वागत शायरी – बारातियों के लिये स्वागत शायरी, बारातियों का स्वागत कैसे करें, बारातियों के लिये स्वागत गीत, baaraat swagat shayari in hindi
बारात स्वागत शायरी – उड़ती बात पर मेहमान स्वागत गीत और मेहमान स्वागत शायरी की उपलब्धता से अन्य सामाजिक प्रसंगों और कार्यक्रमों के लिये welcome shayari या welcome song की अपेक्षा स्वमेव ही बढ़ जाती है। आजकल विवाह का सीजन चल रहा है। हमारी संस्कृति में कई समाजों में विवाह में पधारे बारातियों के लिये स्वागत शायरी या बारातियों के लिये स्वागत गीत पढ़ने की परंपरा है। कई पाठकों की माँग पर इस आर्टीकल बारात स्वागत शायरी में उन पाठकों के लिये welcome shayari for baaraat प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा है कि यह बारात स्वागत शायरी संबंधित पाठकों के लिये उपयोगी साबित होगी।
बारात स्वागत शायरी
ह्रदय में प्यार भर श्रीमन पधारे द्वार पर मेरे
बहुत आभार है श्रीमन पधारे द्वार पर मेरे
किया स्वीकार ये रिश्ता बड़ी बारात ले आये
बहुत उपकार है श्रीमन पधारे द्वार पर मेरे।
बाराती एक से बढ़कर एक सब जान पड़ते हैं
करीबी आपके सारे ये हँसमुख जान पड़ते हैं
कुँवर साहब लगें युवराज जैसे सब ये कहते हैं
ये दूल्हे के पिताजी भी गुणीजन जान पड़ते हैं।
पधारो सा पधारो सा ह्रदय से स्वागतम वंदन
पधारो जी कुँवर साहब ह्रदय से स्वागतम वंदन
हुकुम जी आपका उपकार है अपना हमें माना
नमन साहब नमन साहब ह्रदय से स्वागतम वंदन।
बड़ी शोभा बड़ा रुतबा बड़े सब लोग हैं आये
किये होंगे कभी कुछ पुण्य वो उपयोग में आये
सभी बारातियों का स्वागतम करते विनय से हम
हमारे भाग्य जागे हैं जो ये संजोग हैं आये।
सजाये हैं बड़े अरमान हमने आपकी ख़ातिर
बनाये हैं नवल पकवान हमने आपकी ख़ातिर
सभी बारातियों के दर्शनों से हम प्रफुल्लित हैं
ह्रदय में है बहुत सम्मान सबके आपकी ख़ातिर।
ये भी पढ़ें – दुल्हन पर बेमिसाल शायरी
ये भी पढ़ें – 3 मोहक अतिथि स्वागत गीत
ये भी पढ़ें – शानदार अतिथि स्वागत शायरी
ये भी पढ़ें – लेडीज संगीत पर एंकरिंग स्क्रिप्ट
कि जैसे राम जी आये प्रजा को साथ लेकर के
कि दशरथ से लगें समधी मिले सौगात लेकर के
बड़ी है शानो शौकत आपकी शोभा अनोखी है
हमारे द्वार पर आये बड़ी बारात लेकर के।
पलक हमने बिछाईं हैं सजाये दीप नैनन के
चमन से पुष्प लाये हैं सजाये थाल चंदन के
ह्र्दयतल से है अभिनन्दन पधारे जो बाराती हैं
श्रीफल भेंट में लेकर हैं प्रस्तुत साथ परिजन के।
है मंगलमय हुआ आलम ये मंगलमय बनीं घड़ियाँ
ख़ुशी से झूमती बस्ती उमंगों की लगी झड़ियाँ
सजे तोरण सजे परिजन हैं आये द्वार बाराती
कहीं हैं ढोल शहनाई पटाखों की लगीं लड़ियाँ।
इस आर्टिकल बारात स्वागत शायरी के बारे में आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
Share this:
Related Posts
Best Love Shayari । Romantic shayari । Love quotes । दिल लूटने वाली शानदार शायरी।
होली पर मंच संचालन शायरी । Holi par manch Sanchalan shayri
कविता-देश का हाल । Kavita-Desh ka haal । जागो मतदाता जागो । राजनैतिक भ्रस्टाचार पर कविता इन हिंदी । hindi poem on curruption
About Author
Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..
Shandar rachna
Script bhi sath me dete to aur achchha hota
Sarati ke abhiwadan ke liye kuchh likhiye