आभार सन्देश ड्राफ्ट-1/Aabhar Sandesh draft-1

Draft-A
स्नेहिल स्वजनों,

Draft-B
स्नेहिल स्वजनों,
आप सबको गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाईयां ।
आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अद्वितीय समारोह के सफल समापन की आप सबको बहुत-बहुत बधाई देते हुए मैं आप सबको हृदय से अतुल्य धन्यबाद प्रेषित करना चाहता हूँ कि आज, आप सबके स्नेहातिरेक के फलस्वरूप मुझे पुनः अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गई। मैं आप सबका बहुत बहुत आभार करता हूँ कि आपने मुझे अतिरिक्त स्नेह प्राप्त करने का दोबारा सुअवसर दिया।
एक अध्यक्ष के पद को महज़ पद और प्रतिष्ठा का विषय ना समझकर इसे मैं सीधे तौर पर एक बड़े दायित्व के रूप में लेता हूँ और इसे आप सबकी अपेक्षाओं और आशाओं के अनुरूप निभाने का प्रयास करता हूँ। मैं आप सबको पुनः धन्यबाद एवम आभार प्रेषित करते हुए आप सबसे पिछले कार्यकाल की तरह ही साथ और सहयोग की आकांक्षा रखता हूँ।
मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि मैं और मेरी उत्कृष्ट टीम इस कार्यकाल में हमारे समूह……………………………..को तुलनात्मक रूप से और उच्च शिखर पर ले जाने का प्रयास करेगी।
धन्यवाद । आप सबको गणतंत्र दिवस की पुनः बहुत-बहुत बधाईयां ।
आपका
……………
Share this:
Related Posts

आभार प्रदर्शन भाषण-2/Aabhaar pradarshan bhashsan draft-2

Speech 25th wedding anniversary – Silver jubilee speech, 25वीं शादी की सालगिरह पर भाषण, सालगिरह स्पीच

होली मिलन कार्यक्रम का आभार भाषण-3/Holi milan karykram ka aabhar bhashan
About Author
Amit Jain 'Maulik'
मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..
dhanywad sir , Apke dwara likhit script ne mere karyakram me char chand laga diya …..my no.786901099
हार्दिक प्रसन्नता हुई ये जानकर कि उड़ती बात के लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुये। आपकी इतनी मधुर सराहना ने भी उड़ती बात में चार चांद लगा दिये। बहुत आभार शुक्रिया आपका सीमा जी।
सर जी नमस्कार,
आपका लेख पढ़ा पढ़ने के बाद बहुत कुछ सीखा,आप बहुत अच्छे लिखे हैं मैं आपको धन्यवाद देता हूं