अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता – अटल जी के ऊपर श्रधांजलि कविता, ट्रिब्यूट पोएम ऑन अटल जी

Buy Ebook

अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता – मित्रों, 2 दिन पहले ही हमारे देश ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री, महाकवि, महान विचारक, भारत रत्न, प्रखर वक्ता तथा अतंर्राष्ट्रीय राजनेता माननीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी हमें छोड़कर निर्वाण को प्राप्त हो गये। सारा देश स्तब्ध हो गया। भारत बर्ष में अभूतपूर्व शोक की लहर दौड़ गई। देश अभी भी सकते में है कि हमने उन्हें खो दिया। ऐसी महान आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप मैंने कुछ कविताएं अर्पित करने का प्रयास किया है। महाकवि के ऊपर कविता लिखना मेरी औकात से बाहर का मसला है किंतु जो भी टूटा फूटा मेरा सामर्थ्य है मैंने भाव सुमन उनको अर्पित करने का प्रयास किया है। 

अगर आप अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता , अटल जी पर कविता, अटल जी पर छोटी कविता, अटल बिहारी बाजपेयी पर कविता, atal bihari bajapai par kavita in hindi, atal ji par kavita in hindi, atal bihari bajapai kavita, अटल जी पर कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता, अटल जी के ऊपर श्रधांजलि कविता इन हिंदी फॉन्ट, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी पीडीएफ, अटल जी पर एक छोटी सी श्रधांजलि कविता, अटल जी पर पोएम इन हिंदी, ट्रिब्यूट पोएम ऑन अटल जी इन हिंदी फॉन्ट, ट्रिब्यूट पोएट्री ऑन अटल जी इन हिंदी, tribute poem on atal ji in hindi font, small tribute poem on atal ji in hindi, small tribute poem for atal ji in hindi, best tribute poem on atal ji, best tribute poem for atal ji, अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता आदि खोज रहे हैैं तो आशा करता हूँ इन कविताओं से आपको कुछ सहायता मिल पायेगी। 

 

इस राजनीति के दलदल में, इक कमल छोड़कर चले गये
हर सच्चे हिंदुस्तानी का, दिलअटल तोड़कर चले गये।

अटल जी पर कविता, अटल जी पर छोटी कविता, अटल बिहारी बाजपेयी पर कविता, atal bihari bajapai par kavita in hindi, atal ji par kavita in hindi, atal bihari bajapai kavita, अटल जी पर कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता, अटल जी के ऊपर श्रधांजलि कविता इन हिंदी फॉन्ट, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी पीडीएफ, अटल जी पर एक छोटी सी श्रधांजलि कविता, अटल जी पर पोएम इन हिंदी, ट्रिब्यूट पोएम ऑन अटल जी इन हिंदी फॉन्ट, ट्रिब्यूट पोएट्री ऑन अटल जी इन हिंदी, tribute poem on atal ji in hindi font, small tribute poem on atal ji in hindi, small tribute poem for atal ji in hindi, best tribute poem on atal ji, best tribute poem for atal ji, अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता

इमेज क्रेडिट भारत सरकार

अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता

। तुम जल्दी वापिस आ जाना।

तुम चले गये मनमर्जी से,
मनमर्जी करते आये हो
उसको ही छोड़ गये तन्हा,
तुम जिस पर मरते आये हो।

क्या लगता है? सब बढिया है?,
अब चिंता की कुछ बात नहीं?
चंदन ही चंदन शेष बचे,
नंदन वन में अब सांप नहीं?

इंसान आप सा दुनियां में,
दशकों-शतकों में आता है
क्या कहूँ कहा नहीं जाता है,
बिन कहे रहा नहीं जाता है।

पथ पर तो चलना सिखा दिया,
पर मंज़िल मिलना बाकी है
यह राजनीति की बात नहीं,
बस चिंता भारत माँ की है।

हे अटल बिहारी अवतारी,
गर बहुत ज़रूरी है जाना
जाओ पर ज्यादा दूर नहीं,
तुम जल्दी वापिस आ जाना।

अटल जी पर कविता, अटल जी पर छोटी कविता, अटल बिहारी बाजपेयी पर कविता, atal bihari bajapai par kavita in hindi, atal ji par kavita in hindi, atal bihari bajapai kavita, अटल जी पर कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता, अटल जी के ऊपर श्रधांजलि कविता इन हिंदी फॉन्ट, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी, अटल जी पर श्रधांजलि कविता इन हिंदी पीडीएफ, अटल जी पर एक छोटी सी श्रधांजलि कविता, अटल जी पर पोएम इन हिंदी, ट्रिब्यूट पोएम ऑन अटल जी इन हिंदी फॉन्ट, ट्रिब्यूट पोएट्री ऑन अटल जी इन हिंदी, tribute poem on atal ji in hindi font, small tribute poem on atal ji in hindi, small tribute poem for atal ji in hindi, best tribute poem on atal ji, best tribute poem for atal ji, अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता

इमेज क्रेडिट विकिपीडिया

अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता

। थे अटल परम् पूर्ण व्यक्ति ।

दुनियां ने देखा सुना बहुत,
मेधावी सत्ताधीशों को
संसार साक्षी है उनका,
जो झुकवाते थे शीशों को।

पर अटल बिहारी एक ही थे,
जो दिल की बात बताते थे
हो मंत्रमुग्ध जग सुनता था,
सब तर्क कुंद हो जाते थे।

ना झुके कभी ना झुकने दिया,
वो सबको गले लगाते थे
मुस्कान लूटते थे थोड़ी,
जमकर मुस्कान लुटाते थे।

अच्छाई और बुराई का,
अब अंतर गहरा जायेगा
शुचिता की राजनीति होगी,
यह ख़्वाब सुनहरा जायेगा।

अब तुंग हिमालय मौन हुआ
हिमखंड दुःखी हो घुलते हैं
इस ग़म में डूबा लाल किला
अब कहाँ मसीहा मिलते हैं

मुस्कान सजा कर होंठों पर
चिरनिंद्रा में सो गया वही
चिर जीवन मुखर रहा था जो
यकबयक मौन हो गया वही

युग दृष्टा थे युग पुरूष कहें
या महामहिम पद छोटे हैं
थे अटल परम् पूर्ण व्यक्ति
सदियों में कुछ ही होते हैं।

अगर यह आर्टीकल अटल जी पर श्रद्धांजलि कविता आपको कैसा लगा। अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया अवश्य दें।

Leave a Reply