दुल्हन शायरी – दूल्हे की तरफ से दुल्हन के लिये बेस्ट शायरी दुल्हन के लिये शायरी, विवाह शायरी, bride shayari, dulhan shayari, दुल्हन पर रोमांटिक वॉट्सऐप स्टेटस
दुल्हन शायरी – उड़ती बात के सभी प्रशंसकों को कवि अमित मौलिक का सादर अभिवादन। दोस्तो, शादी का सीजन पूरे शबाब पर है। आजकल शादियों में महिला संगीत के लिये शायरी, दुल्हन शायरी, दुल्हन पर रोमांटिक शायरी , दुल्हन पर रोमांटिक वॉट्सऐप स्टेटस आदि की बहुत डिमांड है और कई पाठक इस बाबत कुछ प्रस्तुत करने के लिये कहते रहते हैं। आज केे इस आर्टिकल दुल्हन शायरी के द्वारा मैंने प्रयास किया है कि दूल्हे की ओर से दुल्हन के लिये शायरी या दूल्हे की तरफ से दुल्हन के लिये रोमांटिक शायरी आप सब के समक्ष प्रस्तुत कर सकूँ। उड़ती बात से जुड़े हुये पाठकों के लिये यह दुल्हन शायरी आशानुरूप सहायक सिद्ध होगी ऐसी आशा करता हूँ।
दुल्हन शायरी
गुलों में इत्र की इतनी ना सघनता होगी
बसुंधरा में भी इतनी ना सहनता होगी
मेरी दुल्हन की कितनी मिसाल दे दूँ मैं
समन्दरों में भी इतनी ना गहनता होगी।
लबों पे तेरे हँसी बन के बिखर जाऊँगा
दवा तुम्हारें सारे गम की मैं बन जाऊँगा
तुम्हारे वास्ते दुनियां ज़हान कर दूँगा
तुम्हारी ख़्वाहिशों के वास्ते मर जाऊँगा।
तुम्हारे बाद कोई ख़्वाब भला क्या देखूँ
कि जबसे देखा तुम्हेँ और भला क्या देखूँ
फ़लक पे होगा पुराना सा चाँद रहने दो
तुम्हारे बाद चाँद और भला क्या देखूँ।
मुहब्बतों का है बादल संभाल कर रखना
बना के आँख का काजल संभाल के रखना
बड़ा नाज़ुक है मेरा दिल कि टूट जाये ना
तुम्हारे प्यार में पागल संभाल कर रखना।
कभी लग जाये कोई बात मुझे कह देना
अगर हो दिल मे कोई बात मुझे कह देना
कभी जो तुमसे ख़ता हो या कभी हमसे हो
तुम्हें मैं माफ़ करूँ तुम भी मुझे कर देना।
ये भी पढें – दिल लूटने वाली रोमांटिक शायरी
ये भी पढें- रोमांटिक कविता दिल की बात
■पहले प्यार की कविता । इश्क़ हो जाने पर कविता
ये भी पढ़ें – रोमांस से लबालब प्रपोज़ शायरी
अगर जो वक़्त ना दे पाऊँ मुझसे लड़ लेना
लुटा के प्यार मेरे दिल को तुम जकड़ लेना
अगर गुनाह कोई करके कुछ ख़ता करके
कभी मैं आँख चुराऊं तो तुम पकड़ लेना।
ज़हान भर की सब ख़ुदाई भूल जाऊँगा
कुँवारेपन की जगहँसाई भूल जाऊँगा
जिसे है जो भी कहना पींठ पीछे कहता रहे
मेरी भी हो गई लुगाई अब बताउँगा।
तुम्हारा दिल ना दुखाऊंगा मेरा वादा है
कभी ना तुमको रुलाऊंगा मेरा वादा है
तुम्हारे प्यार भरे साथ की कसम है मुझे
कभी भी दूर ना जाऊँगा मेरा वादा है।
दुल्हन हो तो मेरी जैसी हँसे तो कलियाँ खिल जाये
पलक झुकाये शरमा के तो हया गुलाबों पर आये
उसको पाकर अब तो मेरे पैर ज़मीं पर आये ना
मुझे माफ़ कर देना यारो होश मुझे अब ना आये।
यह आर्टीकल दुल्हन शायरी आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताइयेगा। धन्यवाद
शादी समारोह में सरातीगण का Welcome कैसे करे
अमित जी मैं प्रयास करता हूँ कुछ लिखने का इस विषय पर। आप कल चेक कीजियेगा। अगर कुछ अच्छा सा लिख पाया तो पब्लिश करूँगा। धन्यवाद
बहुत खूब
http://www.anisaji.com