March 21, 2017
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हाहाकारी कविता । UP CM yogi adtiyanath par hahakaari Kavita

अब भगवा कहो या केशरिया, सर चढ़कर के रंग बोला है उत्तर ने उत्तर खोज लिया, यू पी योगी संग डोला है। आवाम घरों से निकल पड़ी, यूपी भगवा रंगी कर दी गुलफ़ाम ख़लीफ़ा जितने थे, तवियत उनकी चंगी कर दी। दुर्दिन दशकों के सुलग उठे, इक धुवाँ गगन पर छाया है आक्रोश