September 15, 2018
स्वच्छता पर शायरी – स्वच्छता पर नारे, स्वच्छ भारत अभियान पर दोहे
स्वच्छता पर शायरी – उड़ती बात के सभी मित्रों को सादर नमस्ते। दोस्तों, आज स्वच्छ भारत अभियान को लगभग 4 बर्ष होने को आये हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस अभिनव पहल ने सम्पूर्ण देश को चमकदार बना दिया। जन-जन ने इस अभियान में अपनी भागीदारी करके अपनी राष्ट्र भक्ति को सिद्ध किया