June 4, 2017
Poem in falling love in hindi । poem in being love in hindi । दो बेहद रोमांटिक हिंदी कवितायें । Love Poems in hindi
‘कौन है’ कंपकंपाती भौंहें थरथराता ललाट नशीली आँखें मुंदी पलकें पलकों की बेसुध कोरें कोरों में नमी नमी में तसव्वुर तसव्वुर में मुस्कराता कौन है जो मौन है सघन-घने सुरमई गेसू गेसुओं की चन्द उन्मत्त लटें टोली से बाहर विद्रोह कर उतर आती हैं कपोलों पर किलोलें करने कपोलों पर लज़्ज़ा जहाँ फैली है हया