October 29, 2016
माँ सरस्वती वंदना। स्वागत गीत। Maa Saraswati vandana। Swagat Geet ।
माँ सरस्वती वंदना मेरी मैया शारदे माँ मुझे अपना बना लेना तू ममता का समंदर है मुझे कतरा बना लेना। सुरीली मुग्ध सरिताएं मेरे उर में बहा दे माँ ह्रदय में बाँसुरी की धुन ज़रा संगीत भर दे माँ मैं बन जाऊँ मधुर मिश्री मुझे सुर पांचवां देना। ये भी पढ़ें: श्री गणेश