देवी गीत परमेश्वरी सर्वेश्वरी जग्दिश्वरि माँ नारायणी माहेश्वरी माँ भवमोचनी जया भवानी माँ भावनी कण कण में तुम हो तृण तृण में तुम सृष्टि तुम्हीं हो सृष्टि में तुम नीले गगन से अहिलोक तक तेरी ही लीला माँ भावनी निधियों की दात्री सम्पूर्ना कला समाग्री शुभ सर्जना स्वर शोभना हो सुरसुंदरी तू ही अगम्या माँ
देवी वंदना सर्वेश्वरी जग्दीश्वरी तेरी शरण अज आये हैं मन शांत सरल किया है माँ कुविचार भी तज आये हैं आँखे विव्हल भक्ति प्रबल मेरा रोम रोम प्रसन्न है नयनाभिराम है छवि तेरी लख पाये जो हम धन्य हैं श्रीफल सुपारी लौंग चंदन पुष्प केशर लाये हैं शुभ दीप ज्योति है उज्जवला हम आरती को