Ebook on anchoring in hindi – मंच संचालन कैसे करें हिंदी बुक, एंकरिंग पर ईबुक इन हिंदी, मंच संचालन स्क्रिप्ट्स संग्रह ईबुक हिंदी
उड़ती बात के सभी प्रशंसकों को मेरा स्नेहिल अभिवादन,
Ebook on anchoring in hindi
जी हाँ दोस्तों, आप सबको आज यह बताते हुये हर्ष हो रहा है कि 12 नवंबर दिन रविवार को मेरी महत्वाकांक्षी पुस्तक ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ हिंदी एडीशन Amazon Kindle पर प्रकाशित हो गई है।
कृतज्ञ ह्रदय से कहना चाहता हूँ कि ‘Udti baat‘ पर मेरे द्वारा एंकरिंग विषय पर लिखे गये लेख आप सभी पाठकों को बेहद पसंद आये। मुझे आप सभी पाठकों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिला और इसके लिये मैं ह्रदय से आप सबका आभारी हूँ।
मुझे यह शेयर करते हुऐ बहुत खुशी हो रही कि ‘उड़ती बात’ एंकरिंग के विषय पर, सिलसिलेवार, इस तरह का काम करने वाला एकमात्र ब्लॉग है, और उड़ती बात के पेज, content की गुणवत्ता के कारण सर्च इंजिन के पहले पेज के शीर्ष पर रैंक करते हैं।
एक अरसे से मेरे ढेरों प्रशसंकों की यह मांग थी कि Anchoring के विषय पर ebook प्रकाशित करूँ। आप सबकी demand पर मैंने इस पुस्तक पर काम किया। 200 से ज्यादा पृष्ठों की इस पुस्तक में एंकरिंग करने की बारीकियों, तकनीकों, tips और सावधानियों को step by step बताया गया है।
साथ ही अलग-अलग विषयों पर एंकरिंग स्क्रिप्ट्स संग्रह, मंच संचालन शायरी संग्रह, अतिथि स्वागत आभार शायरी संग्रह, दीप प्रज्ज्वलन शायरी संग्रह, ताली शायरी संग्रह, अतिथि स्वागत गीत संग्रह, सरस्वती वंदना संग्रह, गणेश वंदना आदि सम्मिलित है।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि आप सबको यह ebook पसंद आयेगी और इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप एक चर्चित और कुशल एंकर बन पायेंगे।
मैं इस पोस्ट के begening में दी गई लिंक पर आप क्लिक करेंगे तो आप amazon kindle पर पब्लिश ईबुक की लिंक पर पहुंच जायेंगे जहाँ से आप E-payment gateway के माध्यम से यह ईबुक खरीद पायेंगें। या फिर इस ईबुक टाइटल-‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ पर भी click करके आप यह बुक खरीद सकते हैं।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार का अभूतपूर्व प्यार आपका ‘उड़ती बात‘ को प्राप्त हुआ वैसे ही इस ebook को भी प्राप्त होगा।
आपसे अनुरोध है कि यह ईबुक अवश्य खरीदें और पसंद आने पर इसे शेयर भी करें और प्रोमोट भी करें। इस विषय में कोई सुझाव और प्रतिक्रिया से मुझे अवगत ज़रूर करायें।
ह्रदय से पुनः धन्यवाद
आपका स्नेहाकांक्षी
अमित जैन ‘मौलिक’
हार्दिक शुभकामनाएँ मेरी स्वीकार करें अमित जी,पाठकों आपकी लिखी ज्ञानवर्द्धक एवं उपयोगी किताब जरूर पसंद आयेगी। मंच संचालन जैसे विषय पर सारी सामग्री एक ही किताब में लिखकर आपने सराहनीय कार्य किया है। पाठकों को.अवश्य लाभ होगा।
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ मेरी।
आपका बहुत बहुत आभारी हूँ श्वेता जी। आपकी शुभेक्षायें आपकी दुआयें प्राप्त हुईं ह्रदय से धन्यवाद कहता हूँ।
वाह ! आनंदित करती खुशखबरी अमित जी। अब आप Writer से Author हो गए हैं। ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाऐं। ऐसे बिषयों पर पुस्तकों का नितांत अभाव है अगर उपलब्ध हैं भी तो किसी विशेष मकसद के लिए और आम पाठकों की पहुँच से बाहर। आपकी यह पुस्तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर इस दिशा में उत्सुक प्रयासरत युवाओं को मार्गदर्शन देने में सक्षम होगी। आपका नाम निरंतर रौशन होता रहे यही आकांक्षा आदरणीय अमित जी। पुस्तक प्रकाशन सुखद अनुभव है।
आदरणीय रविन्द्र जी। आप एक सह्रदय लेखक-कवि हैं। और कवि सह्रदय ही होते हैं। दूसरों को प्रेरणा देना, सराहना सहज नहीं होता। आपकी इस प्रेरणादायी सरहाना को मैं शाबाशी की तरह देखता हूँ। आपकी शुभकामनाएं फलीभूत होंगीं क्योंकि दिल से निकली शुभेक्षायें हैं।
आपका कृतज्ञ ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। बहुत धन्यवाद कविवर
हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनायें … इस विषय को लेखनी बद्ध करना आसान नहीं होता …
मंच संचालन को सरल और आसानी से एक पुस्तक में उपलब्ध कराये है आपने … पुनः अनंत शुभकामनायें …
आदरणीय नासवा जी, आपकी शुभकामनायें-आशीर्वचन मुझे प्रगति पथ पर अग्रसर करेंगीं। आपका ह्रदय से आभार-धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। यूँ ही स्नेह बनाये रखें।
Dheron Badhaiyan.
बहुत बहुत आभार आदरणीय चाचाजी। आपका आशीर्वाद मिला। अतुल्य आभार
हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनायें
आदरणीया कवियत्री जी, आपकी शुभेक्षायें मिली। ह्रदय से आभारी हूँ। बहुत बहुत धन्यवाद आपका
आदरणीय अमित भाई
अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है ,आपकी नई रचना के बारे मैं जानकर प्रसन्नता हुई।
आप निरंतर प्रगति करें यही कुल मालिक से प्रार्थना है।
आपका भाई
विश्वजीत
प्रिय भाई विश्वजीत, आपको उड़ती बात पर देखकर आनंदित हूँ। आपका उड़ती बात पर ह्रदय से स्वागत है। आपकी शुभकामनाएं मिली बहुत हर्ष हुआ। मुझे आपकी मित्रता पर गर्व है। ह्रदय से आभार मित्र
Respect
Amit ji
Sir mujhe anchoring m apna future bana chahata hu es ki shruaaat kaise krain pls sir btaye na
Aap ke jawab ka intzaar krunga
आदरणीय राजीव जी, अगर आप वाकई गंभीर हैं तो आप मेरी ebook ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ ज़रूर खरीदें। यह किताब एंकरिंग में future बनाने वालों के लिये रामवाण है। आप निश्चित रूप से सफल होंगें। मेरी शुभेक्षायें हैं।
Link as given below-https://www.amazon.in/gp/aw/d/B077CMCFBJ/ref=mp_s_a_1_37?ie=UTF8&qid=1510489202&sr=8-37&pi=AC_SX118_SY170_FMwebp_QL65&keywords=anchoring&dpPl=1&dpID=41Pbr—sGL&ref=plSrch
Want a hindi anchoring script for the farewell party of collegue
आप यह किताब खरीदें आपको इस किताब में हर तरह की स्क्रिप्ट पढ़ने को मिलेगी।
मंच संचालन करने वालो के लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम हे उड़ती बात ।आपके इस कार्य के लिए आपको और आपकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद।
बहुत बहुत आभार धन्यवाद मनोज जी। आपकी सराहना किसी पुरुस्कार से कम नहीं।
मान्यवर मौलिक जी
आपके द्वारा पोस्ट किया गया मंच संचालन संबंधी विवरण बहुत उपयोगी है
कृपया ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट से हम भविष्य में भी लाभान्वित होते रहेंगे , आशा करती हूं
धन्यवाद
आदरणीय कौर जी, सरहाना के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार। कृपया पुनः पधारें
ये किताब मुझे मंगवानी है
माला राम kartiya सेड़वा बाड़मेर राजस्थान 344704
8094925248
8290818537
Sir I want hard copy of this book.
Available Sir