Disclaimer

बेबसाइट का नाम-udtibaat.com

इस बेबसाइट पर प्रदर्शित लेख, रचनायें, जानकारियाँ, लेखीय प्रारूप एवम अन्य पोस्ट सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से संग्रहित है।

A) इस साइट पर दिखाये जाने विज्ञापनों से, विज्ञापनों में प्रचारित उनके उत्पादों की गुणवत्ता के आश्वासन से, उनकी प्रस्तावित सेवाओं और और उत्पादों के प्रचारित नतीजों से, लुभावने विक्रय प्रस्तावों से एवम किये गये किसी भी प्रकार के सम्बन्धित दावों से इस वेबसाइट (udtibaat.com) का, किसी भी प्रकार का-कोई भी प्रकार का प्रत्यक्ष या परोक्ष सम्बंध नही है।

अनुरोध है कि सम्बन्धित विज्ञापनों के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर, शोध कर एवम निज विवेक का उपयोग करके ही उत्पाद या सेवा खरीदें ।

B) इस बेबसाइट के द्वारा आप अन्य बेब लिंक्स तक पहुँच सकते हैं जो कि (udtibaat.com) के नियंत्रण में नहीं हैं। (udtibaat.com) पर प्रदर्शित ऐसी अन्य असंबंधित लिंक्स ना तो udtibaat.com के नियंत्रण में हैं ना ही उनकी सेवाएं, उनकी कार्यप्रकृति और ना ही उनकी उपलब्धता या अनूप्लब्धता हमारे वश में है।

कृपया ध्यान रखें कि जब आप हमारी साईट udtibaat.com
का उपयोग बंद करें तो उपयोगित अन्य बेबसाइट-बेब पेज के नियम एवम शर्तो, उनकी गोपनीयता नीति का अध्यन अवश्य करें। udtibaat.com का उनकी सेवाओं, दावों, नियमों पर कोई नियंत्रण नहीं है ना ही कोई सम्बन्ध है।

D) हमने अपने पूर्ण संज्ञान से इस वेबसाइट udtibaat.com को तकनीक से परिपूर्ण किया है और इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक तकनीकी प्रबंध किए हुए हैं, फिर भी udtibaat.com किसी भी तरह की तकनीकी बाधा के कारण हुई सामयिक अनूप्लब्धता के लिये किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है।

E) उपयोग की शर्तें एवम नियम- हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि udtibaat.com पर प्रदर्शित सामग्री के उपयोग से उत्पन्न किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हानि के लिये, भावनात्मक आघात के लीये, व्यवसायिक हानि या आघात के लिये, व्यक्तिगत मान्यताओं या वैचारिक आघात या हानि के लिए एवम अन्य किसी भी प्रकार की असहमति या नुकसान के लिये किसी भी प्रकार से ज़िम्मेदार नही है।

अगर आप हमारी कार्यप्रणाली, तकनीक, सेवाओं, उपलब्ध सामग्री से या विषयवस्तु से सहमत नहीं हैं तो आप वेबसाइट udtibaat.com का उपयोग एवम सेवाएं तत्काल प्रभाव से त्याग सकते हैं। आप सेवालाभ या हानि उठाने के लिये बिलकुल भी बाध्य नहीं हैं।

-आप हमारी साइट udtibaat.com पर किसी तरह की कोई आपत्ति जनक प्रतिक्रिया नहीं कर सकते।
-आप हमारी साइट पर उपलब्ध किसी अन्य उपयोग कर्ता पर आपत्ति जनक भाषा में टिप्पणी नहीं कर सकते।
-आप हमें किसी भी पोस्ट की विषय वस्तु पर सुझाव दे सकते हैं या अन्य संबंधित लेख या रचना का आग्रह कर सकते हैं।
-अगर आपका बर्ताव हमारी वेबसाइट के नियमानुकूल नहीं है तो हम आपको प्रतिबंधित (blocked) कर सकते हैं या आपकी टिप्पणी को हटा सकते हैं जिसका हमें पूर्ण अधिकार है।
F) इस वेबसाइट उड़ती बात (udtibaat.com) और इससे जुड़े हुये वेब; फ़ेसबुक पेज, ट्विटर, गूगल प्लस और इंस्टाग्राम पर प्रदर्शित चित्रों, चलचित्रों, थीम, डिजाइन, फ़ॉन्ट, विचार, किसी पोस्ट के शाब्दिक प्रतिरूपों, प्रारूपों, प्रदर्शित कथाओं, कहानियों, लेखों, जानकारियों, तथ्यों आदि के कॉपीराइट ना होने के बारे में हम पूर्ण रुप से दावा नही कर सकते।

उल्लिखित सामग्री किसी ना किसी माध्यम एवम स्रोत से लेनी पड़ती हैं-ली जाती हैं जिनमे कॉपीराइट ना हो, ऐसी शुद्धता की तमाम एहतियात के बावजूद किसी प्रकार की त्रुटियों और विषमताओं या समताओं की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, अगर किसी अन्य वेब या सर्वाधिकार सुरक्षित अधिकारों वाले माध्यमों, स्रोतों की शर्तों का उलंघन होता हो, कॉपीराइट पाया गया हो तो हमें खेद है।

अनुरोध है कि इस प्रकार का कोई विषय, मामला, आपत्ति हो अथवा किसी भी प्रकार का सुझाव या जानकारी की आवश्यकता हो तो आप हमें निम्न मेल पतों पर तुरंत ही सूचित करें हम अवश्य ही आवश्यक क़दम उठायेंगे

[email protected]
[email protected]