Anchoring script of School college farewell party in hindi। मंच संचालन स्क्रिप्ट-स्कूल कॉलेज फेयरवेल पार्टी

Buy Ebook

मैं इन पंक्तियों के साथ अपनी क्लास की सखियाँ 1………., 2………. से अनुरोध करती हूँ कि वो मंच पर शीघ्र आएं और ईश्वरीय प्रार्थना के इस दिव्य क्रम को परिपूर्णता दें कि…

 

मंगलम मंगलमयी वरदान दो,
शुभसदन शुभ हो सदा शुभ गान दो 
शंक ना भय रंच ना कोई पंक ना,
द्वन्द दंभों से परे ये ज़हान दो।
(प्रार्थना का समापन…)

 


(प्रार्थना का समापन…)जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट 1……., 2…………. के लिये एवम उनके इस सुमधुर मंगल गान के लिए। धन्यवाद

 

ये भी पढ़ें: श्री गणेश वंदना

ये भी पढ़ें: माँ सरस्वती वंदना

ये भी पढ़ें: स्वागत शायरी

[nextpage title=”next page”]

 

मित्रों, पवित्र परंपराओं के निर्वहन को आगें बढ़ाते हैं। और अब क्रम है दीप प्रज्ज्वलन (Lighting the lamps) का। lighting ceremony के लिये
मैं आज के कार्यक्रम अध्यक्ष हमारे school के सबसे बरिष्ठ teacher परम आदरणीय श्री…………..की प्रेरणादाई शख्सियत को दो पंक्तियाँ dedicate करते हुए उन्हें दिव्य ज्योति के प्रज्वल्लन के लिए आमंत्रित करना चाहती हूँ कि-

 

कौन कहता है कि नीम की तासीर नहीं बदलती
हमें देखिये हम आपकी सोहबत में गुलकंद हो गये

 

ज़ोरदार तालियाँ हमारे सर………….के लिये। मैं हमारे senior……….. से अनुरोध करती हूँ कि वो सर को मंच तक ले के आयें।

मैं आज के कार्यक्रम के Chief Guest परम आदरणीय श्री principal Sir के गरिमामयी व्यक्तित्व (Graceful persona) को दो पंक्तियाँ समर्पित करते हुये उन्हें दीप प्रज्वलन के लिये मंच पर आमंत्रित करना चाहती हूँ-

 

ऐसा हुनर ऐसी सादगी ऐसी
रहनुमाई की कैफियत नहीं देखी
किरदार तो बहुत देखें हैं ज़माने में,
पर आप जैसी शख्सियत नहीं देखी 

 

 

एक बार ज़ोरदार तालियाँ (loud round of applause) हमारे प्रिंसिपल सर के लिए। मैं हमारे senior ………..से अनुरोध करती हूँ कि वो माननीय प्रिंसिपल सर को मंच तक ले के आयें।

मित्रो, इस कायनात में दो ही शक्तियां हैं एक negetive और एक positive जिसे हम respectivly अन्धकार और उजाला कहते हैं। दीप प्रज्वलन करके हम प्रकाश की वंदना करते हैं और कामना करते हैं कि हमारे ह्रदय की और वातावरण की तम रूपी नकारात्मकता नष्ट हो जाये।

हमारे सारे अतिथि (Dignities) मंच पर पधार चुके हैं। मैं दो पंक्तियों के माध्यम से अपने अतिथियों से दीप प्रज्वलन के लिए आग्रह करती हूँ कि-

30 Comments

Leave a Reply