Anchoring script of School college farewell party in hindi। मंच संचालन स्क्रिप्ट-स्कूल कॉलेज फेयरवेल पार्टी
मैं इन पंक्तियों के साथ अपनी क्लास की सखियाँ 1………., 2………. से अनुरोध करती हूँ कि वो मंच पर शीघ्र आएं और ईश्वरीय प्रार्थना के इस दिव्य क्रम को परिपूर्णता दें कि…
मंगलम मंगलमयी वरदान दो,
शुभसदन शुभ हो सदा शुभ गान दो
शंक ना भय रंच ना कोई पंक ना,
द्वन्द दंभों से परे ये ज़हान दो।
(प्रार्थना का समापन…)
(प्रार्थना का समापन…)जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट 1……., 2…………. के लिये एवम उनके इस सुमधुर मंगल गान के लिए। धन्यवाद
ये भी पढ़ें: श्री गणेश वंदना
ये भी पढ़ें: माँ सरस्वती वंदना
ये भी पढ़ें: स्वागत शायरी
[nextpage title=”next page”]
मित्रों, पवित्र परंपराओं के निर्वहन को आगें बढ़ाते हैं। और अब क्रम है दीप प्रज्ज्वलन (Lighting the lamps) का। lighting ceremony के लिये
मैं आज के कार्यक्रम अध्यक्ष हमारे school के सबसे बरिष्ठ teacher परम आदरणीय श्री…………..की प्रेरणादाई शख्सियत को दो पंक्तियाँ dedicate करते हुए उन्हें दिव्य ज्योति के प्रज्वल्लन के लिए आमंत्रित करना चाहती हूँ कि-
कौन कहता है कि नीम की तासीर नहीं बदलती
हमें देखिये हम आपकी सोहबत में गुलकंद हो गये
ज़ोरदार तालियाँ हमारे सर………….के लिये। मैं हमारे senior……….. से अनुरोध करती हूँ कि वो सर को मंच तक ले के आयें।
मैं आज के कार्यक्रम के Chief Guest परम आदरणीय श्री principal Sir के गरिमामयी व्यक्तित्व (Graceful persona) को दो पंक्तियाँ समर्पित करते हुये उन्हें दीप प्रज्वलन के लिये मंच पर आमंत्रित करना चाहती हूँ-
ऐसा हुनर ऐसी सादगी ऐसी
रहनुमाई की कैफियत नहीं देखी
किरदार तो बहुत देखें हैं ज़माने में,
पर आप जैसी शख्सियत नहीं देखी
एक बार ज़ोरदार तालियाँ (loud round of applause) हमारे प्रिंसिपल सर के लिए। मैं हमारे senior ………..से अनुरोध करती हूँ कि वो माननीय प्रिंसिपल सर को मंच तक ले के आयें।
मित्रो, इस कायनात में दो ही शक्तियां हैं एक negetive और एक positive जिसे हम respectivly अन्धकार और उजाला कहते हैं। दीप प्रज्वलन करके हम प्रकाश की वंदना करते हैं और कामना करते हैं कि हमारे ह्रदय की और वातावरण की तम रूपी नकारात्मकता नष्ट हो जाये।
हमारे सारे अतिथि (Dignities) मंच पर पधार चुके हैं। मैं दो पंक्तियों के माध्यम से अपने अतिथियों से दीप प्रज्वलन के लिए आग्रह करती हूँ कि-
बहुत सुन्दर अमित जी कृपया खेल उद्घाटन का मंच संचालन स्क्रिप्ट पोस्ट करे
बहुत-बहुत धन्यवाद किशोर जी। बहुत आभार। जी प्रयास करता हूँ। शुभ रात्रि
मुझे विद्यालय फंक्शन संचालन के लिए full script की आवश्यकता है,, और आपकी कोई पुस्तक online available हो तो बताने की कृपा करें,, धन्यवाद
हुसैन जी बहुत शुक्रिया उड़ती बात से जुड़ने के लिये। जी नहीं, मेरी कोई पुस्तक उपलब्ध नहीं है। मेरी यह स्क्रिप्ट एक suggestive script है। स्क्रिप्ट, function के agenda और चरण दर चरण प्रस्तुतियों के विवरण पर customize होतीं हैं।
किसी एक संस्था के कार्यक्रम की script दूसरी संस्था के आयोजन के लिये पूर्णतया प्रासंगिक नहीं हो सकती। हाँ, विषय वस्तु उपलब्ध कराने में मददगार अवश्य हो सकती है।
आप मेरी अन्य scripts एवम मंच संचालन सामग्री की मदद से अपना काम काफी आसान कर सकते हैं। पुनः शुक्रिया।
Such are truly awesome YouTube video lessons, its my good luck to pay a visit this website and finding such awesome YouTube video clips.
http://x9b.us/17704
http://burl.pe.kr/26050
top shooter game
action shooter game
Thanks Dear Fousty. Thanks to visiting. Good luck
I want anchoring script for farewell party to seniors by juniors in college..
Pls sir help me
स्वप्निल जी, यह स्क्रिप्ट जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के लिये ही लिखी गई है। सबके लिये वर्गीकृत स्क्रिप्ट नही लिखी जा सकती। संभव नही। हमारे लेख/ स्क्रिप्ट आपको कुछ प्रासंगिक सामग्री एवम संचालन का एक रंग-एक मूड दे सकती है और प्रयास भी ऐसा ही रहता है। आप हमारी अन्य स्क्रिप्ट्स एवम मंच संचालन से संबंधित आर्टिकल्स की मदद लें, आपको निश्चित ही सहायता मिलेगी। शुक्रिया आपका।
बहुत बढ़िया अमित जी प्लीज् समाज के कार्यक्रम के लिए मंच संचालन स्क्रिप्ट देवे
Need anchoring script for celebrating achievements in swimming or other sports activity..some motivational punch line also..
retirement party k liye koi script add karne ki kripa kare
जी संजय जी। क्या आप कुछ विवरण दे सकते है आपके कार्यक्रम का। आभार
सर जी ये जो स्क्रीप्ट है ये तो सिर्फ फीमेल के लिए
आप माले के लिए भी स्क्रीप्ट ल्हिक सकतें हैं क्या
Kya sir hum only anchoring se hmara future bana sakte h
जी बिल्कुल friend.. ढेरों प्रसिद्ध एंकर हैं जो एक कार्यक्रम के 15000 से 50000 तक चार्ज करते हैं। और उनके पास offer कतार में होते हैं। अगर आपकी रुचि इस क्षेत्र में है तो अवश्य प्रयास करें। इस सेगमेंट में अभी बहुत ही कम लोग सक्रिय हैं।
अगर आप वाकई गम्भीर हैं तो इस विषय पर मेरी लिखी हुई कंप्लीट मार्गदर्शक ebook ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ ज़रूर पढें। आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। शुभकामनाएं। link as given- https://www.amazon.in/gp/aw/d/B077CMCFBJ/ref=mp_s_a_1_sc_1?ie=UTF8&qid=1513939910&sr=8-1-spell&pi=AC_SX118_SY170_FMwebp_QL65&keywords=achoring
amit sir mein degree college mey first time anchoring karna hai or abhi tk kabhi kia nhui hu plz aap muje essy script deb sakte hai kya
आप मेरी ebook ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ जो कि amzon किंडल पर प्रकाशित है, पढें। आपको पूरी मदद मिल जाएगी। इस बुक को आप गूगल पर भी खोज सकते हैं और ebook by amit jain maulik के नाम से भी खोज सकते हैं। मैं इसकी लिंक भी नीचे दे रहा हूँ जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन buy कर सकते हैं।
https://www.amazon.in/Anchoring-Superstar-Hindi-Amit-Maulik-ebook/dp/B077CMCFBJ
nice post
बहुत शुक्रिया मित्रवर।
Sir mujhe bal sabha anchoring ke liye script dijiye
आप मुझे आपके कार्यक्रम का पूर्ण विवरण भेजें। मैं प्रयास करूँगा। धन्यवाद
सर बहुत ही अद्भुत है आपके शब्दो का चयन ।
यदि संभव हो तो आप हमारे सर जिनका हमारे बैंक में कार्यकाल पूर्ण हो रहा है उसका मुझे मंच संचालन करना है क्या आप उसके लिये स्क्रिप्ट बना सकते हैं आपका बहुत आभार ।
मंयक जी इस बारे में स्क्रिप्ट्स और अभिनंदन लेख allready उड़ती बात पर पब्लिश हैं कृपया पढ़ें। बहुत धन्यवाद आपका
Sir please senior ki farewell party ke liye sayri post krnege
प्रणाम ।।
मुझे अपने देवी माँ के मंदिर के स्थापना दिवस पर कुछ पंक्तियां उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।।
माँ पीताम्बरा दतिया वाली माता का मंदिर कानपुर में स्थापित है ।
नमस्कार सर मेरे कॉलेज में पी जी अर्थशास्त्र विभाग के सभी 2019- 21 छात्र/छात्राओं के द्वारा पी जी 2018-20 का बिदाई और 2020-22स्वागत होना दिनांक 4/10/21 को सुनिश्चित किया जा चुका है। मंच पर एक महिला साथी भी होंगे एंकर के रूप में …,किनको पहले और कैसे शुरुआत या बुलाने.. को एंकर को आदि बातों का मेरा मार्गदर्शन करें पलीजि।
Very nice sir
पेज आगे का नही खुल रहा है
Sir pls give anchoring script for farewell in hostel