Anchoring script of School college farewell party in hindi। मंच संचालन स्क्रिप्ट-स्कूल कॉलेज फेयरवेल पार्टी

Buy Ebook

 

 

Anchor Female– परम आदरणीय Principal Sir एवम हमारे सभी आदरणीय गुरुजन, आप सबके चरणों में सादर वंदन करती हूँ। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित, हमारे विद्यालय के सभी वरिष्ठ जनों को सादर नमन करती हूँ।

एवम, हम सभी juniors के well-wishers, हमारे सभी seniors को सादर प्रणाम करते हुये, हमारे सभी साथियों का भी यथायोग्य अभिवादन करती हूँ। मेरा नाम………..है और मैं class…..की student हूँ। आज हमारे school…………के इस कार्यक्रम में मैं आप सबका हार्दिक-हार्दिक स्वागत करती हूँ।

साथियो किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि…

 

सुख-चैन की छाँव से आगे निकल गए,
हम ख़्वाबों के गाँव से आगे निकल गए।

 

जी हाँ दोस्तो, आज का कार्यक्रम भी इसी तरह का कार्यक्रम है। एक कशमकश, एक जद्दोजहद एवम उलझनों के रंग हम सब juniors के चेहरे पर झलक रहे हैं।

आज हमें इस बात का एहसास हो रहा है कि अपने आत्मीय जनों को विदाई देना और स्वजनों से विदाई लेना, दुनिया का सबसे दुरूह कार्य है।

 

दोस्तो, आज का दिन उनके नाम है
जो क़िस्मत से मिलते है, क़ीमत से नहीं

[nextpage title=”next page”]

 

जी हाँ मित्रो, हमारा आज का आयोजन भी विदाई (farewell ) का आयोजन है। हमारे दिल में अपने अग्रजों ( seniors) से विछोह की पीड़ा तो है लेकिन हम इस पीड़ा अनदेखा करते हुए आज के इस आयोजन को एक उत्सव की तरह की तरह मनायेंगे- farewell party की तरह मनायेंगे।

हम आज अपने seniors को भाव भीनी विदाई देंगें, उनके bright future के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ ही हम उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगें, उनका स्नेह प्राप्त करेंगे।

दो पंक्तियाँ कहना चाहती हूँ कि…

 

ख्वाहिशें आली होंगी, आसमान बन जांयेंगीं
ये उदासीयां गर्क होकर, मुस्कान बन जांयेंगीं
आप तालियाँ बजाकर, हौसलों को हवा देते रहें
आप की तालियाँ महफ़िल की, जान बन जांयेंगीं

 

तो एक बार हमारे सभी seniors के लिये ज़ोरदार तालियाँ हो जायें।

thank you very much.. बहुत शुक्रिया।

तो आईये आज के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हैं। बल्कि मैं अपनी बात को correct करूँ तो शुरुआत नहीं शुभारंभ करते हैं।

जैसा कि हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा है कि किसी भी आयोजन के प्रथम चरण के आरंभ में हम मंगल गान करते हैं। तो आइये हम भी उस घट-घट के वासी, उस कृपा सिंधु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हे त्रिलोकपति हमको और साथियों को हमारे गुरुजनों को एवम समस्त संसार को सुखमय करें-मंगल मई करें।

30 Comments

Leave a Reply