ग़ज़ल ‘रंगत’/Gazal ‘Rangat’

Buy Ebook
girl-about-red-blue-eyes-90757

ग़ज़ल

तेरे रुख़सार की रंगत गुलाब देखेंगे 
छलकता नूर सुबह शाम आब देखेंगे  

 इक यही ख्वाब है दीदार तेरा हो जाये 
हमें हक है कि हम भी माहताब देखेंगे  

मैं जिद भी करता हूँ तो एक बार करता हूँ 
तुम्हे मिलता या हमें आफ़ताब देखेंगे 

हमारे इश्क को ‘मौलिक’ मजाक ना समझो 
वो हम ही हैं जो, उठाकर नकाब देखेंगे 

ग़ज़ल

 अकेला हूँ मैं हाथ दो तो जरा
जिंदगी ऐ मेरी साथ दो तो जरा

आर हूँ पार हूँ मैं यहाँ से वहाँ,
खुश्क सी है जमीं तंग सा आस्मां
महफिलें सज गईं आज तन्हाई में,
मैं पशेमां रहा हँस पड़ा कहक़शा
रौनके जुस्तजू आज कर लूँ ज़रा
जिंदगी ऐ मेरी साथ दो तो जरा

नूर होता है क्या बेसबब सह गई
हादसों की तरह जिंदगी रह गई
होंठ कापें मगर धड़कने मौन थीं
आरजू अश्क में ढल गई बह गई
रूह से रूह का इक हंसी तबसरा
जिंदगी ऐ मेरी साथ दो तो जरा

Leave a Reply