26 जनवरी एंकरिंग स्क्रिप्ट 2019 – गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन, 26 January Manch sanchalan script in hindi

Buy Ebook

हैं विक्षिप्त कसाई लोलुप दर्द नहीं ये जानें
बच्चों और बड़ों में कोई फ़र्क नहीं वो मानें
सुबह करायें कन्या भोजन शाम को मंशा डोले
घूमें सज़्ज़न बनकर ढ़ोंगी पहन केशरी चोले
नोंच नोंच कर खाने वाले नरभक्षी हैवान
है इनसे लज्जित हिंदुस्तान, है इनसे लज्जित हिंदुस्तान।

  • कवि अमित ‘मौलिक’

(प्रस्तुति का समापन)

एंकर फीमेल – जोरदार तालियाँ इस मार्मिक प्रस्तुति के लिए। बल्कि मैं आपसे आग्रह करना चाहती हूँ कि हमारे सारे कलाकारों के लिए, इस सुंदर कार्यक्रम की व्यवस्था में दिन रात एक करने वाले वॉलिंटियर्स के लिए तथा इतने शानदार और प्रबुद्ध दर्शक होने के लिए आप सब लोग एक बार जोरदार तालियों का महोत्सव कर दीजिये। बहुत बहुत धन्यवाद । वंदे मातरम। जय हिन्द। जय भारत

एंकर मेल – शानदार। मैं अपनी संस्था ……… के ………… से निवेदन करता हूँ कि वो आयें और चंद शब्द कहकर आभार प्रदर्शित करें। इसी के साथ मैं भी विदा लेता हूँ। दिल से धन्यवाद। जय हिन्द जय भारत।

आशा करता हूँ कि यह आर्टीकल 26 जनवरी एंकरिंग स्क्रिप्ट 2019 आप सबको पसंद आया होगा। अपनी प्रतिक्रिया से मुझे अवगत अवश्य करायें। बहुत बहुत शुभेक्षायें। जय हिंद

12 Comments

Leave a Reply