26 जनवरी एंकरिंग स्क्रिप्ट 2019 – गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन, 26 January Manch sanchalan script in hindi

Buy Ebook

जोरदार तालियां बजा दीजिये हमारे गणमान्य अतिथियों के लिये।

एंकर मेल – कार्यक्रम को गति देते हैं। जैसी कि भारतीय परंपरा है, किसी भी उत्सव या कार्यक्रम का शुभारंभ हम पवित्र अग्नि के प्रज्ज्वलन के साथ करते हैं, मैं सभी मंचासीन अतिथियों से माँ भारती और माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन का अनुरोध इन पंक्तियों के साथ करता हूँ कि…

ऊषा से रहे मित्रता और, किरणों से रिश्ता नाता हो
वरदान मात देना ऐसा, अंतस में सदा विधाता हो
करुणा की सरिता बह जाये, परहित का हिय में चाव रहे
कण कण ज्योतिर्मय हो जाये, नस नस में भारत माता हो।

  • कवि अमित ‘मौलिक’

(दीप प्रज्ज्वलन का समापन)

एंकर फीमेल – इस दिव्य क्रम में आपकी भी पुनीत भागीदारी तालियों की करतल ध्वनि से सुनिश्चित करें। धन्यवाद

26 जनवरी एंकरिंग स्क्रिप्ट 2019

चलिये ले चलते हैं आपको आज की प्रथम प्रस्तुति की ओर। मैं हमारी संस्था की वंदना जैन, नीता जैन और अनुश्री गुप्ता को आमंत्रित करती हूँ कि वो आयें और एक अतिथि स्वागत प्रस्तुत कर अतिथियों का शब्दार्चन करें।

(स्वागत गीत का समापन)

एंकर मेल – बहुत ही सुमधुर गीत। ज़ोरदार तालियों का निवेदन है इन प्रतिभागियों के लिये। वक़्त है हमारे मंच को गरिमामय बनाने वालीं हस्तियों के अभिनंदन करने का। मित्रों, बड़प्पन सदा ही स्वागत योग्य होता है। सेवा भाव और देश के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्तित्व हस्तियों में परिणित हो जाते हैं। और उस मंच और सभा के बड़े सौभाग्य होते हैं जहाँ ऐसी आदरणीय हस्तियां सुशोभित होती हैं।

मैं चार पंक्तियों आज के मुख्य अतिथि …… के ……..माननीय श्रीमन …… जी की अज़ीमुश्शान शख्शियत को समर्पित करते हुये हमारी संस्था के ……… के………श्री ………. जी को और संस्था के ……… के ……. श्री ……. जी से आग्रह करता हूँ कि वो मंच पर विराजित मुख्य अतिथि जी को शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मानित करें। पंक्तियां समर्पित करता हूँ कि….

जो दुआयें थीं हमारी अब कुबूुली जायेंगीं
आपसे मिलकर लगा जैसे इबादत हो गई।

  • कवि अमित ‘मौलिक’

एंकर फीमेल – ज़ोरदार तालियाँ हमारे मुख्य अतिथि जी के सम्मान में। अब मैं आज के कार्यक्रम अध्यक्ष … के …….. माननीय श्रीमन …… जी की विराट शख्शियत को समर्पित करते हुये हमारी संस्था के ……… के………श्री ………. जी को और संस्था के ……… के ……. श्री ……. जी से आग्रह करती हूँ कि वो मंच पर विराजित अध्यक्ष जी को शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मानित करें।
पंक्तियां समर्पित करती हूँ कि …

आपकी रहनुमाई अगर पास हो
थोड़ी तदवीर हो थोड़ा विश्वास हो
वो फ़लक चाँद तारे सभी आयेंगे
मुट्ठियों में अगर आपका साथ हो।

12 Comments

Leave a Reply