Love Dohe । मोहब्बत के दोहे । इश्क़ के दोहे । प्यार के दोहे । प्यार होने के एहसास पर दोहे
साभार pixabay. com
मीठे मीठे शहद सा, मीठा मीठा यार
ना जाने कब हो गया, मीठा मीठा प्यार।
बात बात में लड़ गये, नैनन से यह नैन
झलकत है नैनन वही, सूरतिया दिन रैन।
नैनन नैन समाये ना, नैन नैन खो जाय
मौन मौन के बीच ही, बातें होतीं जाय।
उँगली उँगली मिल गई, अंगुल अंगुल पोर
हया लाज़ मेहंदी मिली, फैली चारों ओर।
नज़र नज़र से लड़ गई, लड़कपने की रीत
नींद, ख्वाव, करवट लड़े, बड़ी दुष्ट है प्रीत।
ये भी पढ़ें-हमजोली के दोहे
ये भी पढ़ें-बरसाने के दोहे
तिरछी तिरछी कोर की, चितवन छोड़े तीर
तार तार होती रही, संज़ीदा तासीर।
भली भली सी नूर की, सोहबत बदले रूप
फ़ागुन माघ के बीच ज्यों, रूप बदलती धूप।
अनबन मन के अंजुमन, मेले हैं आबाद
दर्द ख्वाहिशें गम चुभन, खट्टी मीठी याद।
बिखरी बिखरी सांस है, फ़ीकी फ़ीकी आस
मन में कैसी फांस है, कह देता मैं काश।
हँसी हँसी की बात में, रूठ गये सरकार
सुबक सुबक रोये बहुत, बड़ी हुई तकरार।
दिन दिन दूना हो गया, परदेशी से प्यार
पीर पहाड़ों सी हुई, नैन नदी की धार।
संग संग चलते रहे, हँसी ख़ुशी दुःख क्षोभ
कभी खुशी गम के कभी, प्यार भरे संजोग।
मस्त मस्त मोहक छवि, मस्त मस्त सा यार
आँखे तरसें दीद को, मौलिक हो गया प्यार।
वाह्हह…लाज़वाब अति सुंदर शब्द शब्द चाशनी पगे हुए। अमित जी आपकी प्रतिभा का भी जवाब नहीं गीत , गज़ल, कहानियाँ ,मुक्तक , हायकु और अब दोहे सच अति प्रतिभासम्पन्न आपकी लेखनी को माँ शारदे का विशेष आशीष प्राप्त है। मेरे आप शब्दों की कमी हो जाती है आप की उच्चस्तरीय रचनाओं के लिए।
मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ आपकी अति सुंदर और सारगर्भित रचनाओं लिए अमित जी।
dohe
Matlab bhiya ji gazab hi kar diye
Pyaa ho chuka hai aapko bhi