स्वागत गीत पार्ट 4 – अतिथि स्वागत गीत, chief Guest welcome song in hindi, स्वागत गान, swagat geet in hindi
स्वागत गीत – हमारी सांस्कृतिक परंपरा है कि हम कोई भी मंचीय कार्यक्रम किसी विशिष्ट या चर्चित हस्ती की अध्यक्षता और सानिध्य में संपन्न करते हैं। कार्यक्रम को भव्यता और गरिमा प्रदान करने के लिये यह एक अपरिहार्य नियम है। इस तरह की स्थिति में आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन एवम सम्मान करने के लिये स्वागत गीत गाने का रिवाज़ है और इससे अतिथियों का स्वागत क्रम भव्यतम बन जाता है। स्वागत गान की श्रृंखला में यह आर्टिकल स्वागत गीत पार्ट 3 में यह welcom songs in hindi संग्रह आप लोगों के लिये कुछ मददगार साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है।
स्वागत गीत – 1
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम
आप आये यहाँ, मेहरबानी करम।
यूँ लगा मानो चंदन महकने लगा
यूँ लगा मानो आलम चहकने लगा
यूँ लगा नेमतें सब मेहरबान हैं
यूँ लगा मानो गुलकन्द घुलने लगा
जो पड़ेे आपके ये मुबारक कदम।
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
दीप बनकर जले हम सभी के ह्रदय
पुष्प से खिल उठे हम सभी के ह्रदय
नेह अनुराग में सूझता कुछ नहीं
कैसे स्वागत करें आपका मान्यवर
आपकी इक झलक से हैं उपकृत नयन
स्वागतम स्वागतम, स्वागतम स्वागतम।
(Track/धुन-एक दिन आप हमको यूँ मिल जायेंगे)
ये भी पढ़ें- स्वागत शायरी पार्ट 4
ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 3
ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 2
ये भी पढ़ें- स्वागत गीत पार्ट 1
स्वागत गीत – 2
मान्यवर उपकार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
किसको मिलती सरपरस्ती आपकी
है हिमालय सी ये हस्ती आपकी
हम सभी पर प्यार है ये आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
दीपमाला स्वागतम में जल उठीं
इत्र मल करके हवायें चल उठीं
कर रहा स्वागत ये आलम आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
भेंट में श्रीफल दुशाला लाये हैं
हम ह्रदय का प्रेम प्याला लाये हैं
है अतुल सम्मान श्रीमन आपका
स्वागतम ही स्वागतम है आपका।
(Track/धुन-दिल के अरमां आँसुओं में बह गये)
स्वागत गीत – 3
मिलते हैं मन्नतों से ये मेहमां कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
ज़ज़्बात जाग जायें नया हम भी कुछ करें
देखा जो आपको लगा हम भी तो कुछ बनें
मिलती किसी किसी से प्रेरणा कभी कभी
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
सोचा नहीं था आपसे मिल पायेंगें कभी
इस कार्यक्रम में मान्यवर जी आयेंगें कभी
आ जाता है मुट्ठियों में आसमाँ कभी कभी
हो जातीं किस्मतें भी मेहरबां कभी कभी।
स्वागत ह्रदय से आपका करते हैं मान्यवर
आभार ह्रदय से बहुत कहते हैं मान्यवर
यूँ ही पुनः पधारे श्रीमन यहाँ कभी।
हो जातीं किस्मतें यूँ मेहरबां कभी कभी।
(Track/धुन- मिलती है ज़िंदगी मे मोहब्बत कभी कभी)
मेरी आवाज में गाये गये स्वागत गीत का यह वीडियो देखना ना भूलें। और कृपया मेरे चैनल को सब्सक्राइब (subscribed) अवश्य करें। 👇👇👇
behtreen geet hai apka ye
बहुत बहुत धन्यवाद आभार आपका श्रीमान जी।
बहुत अच्छा स्वागत गीत क्या शब्द जोड़ें हैं आपने
सर कहाँ से लाते हो आप यह सब बहुत बढ़िया है?
शुक्रिया दोस्त। यह आपकी सबकी सराहना और स्नेह से पोषित है इसलिए बेहतर लगता है। बहुत आभार
svagat geet mai aapne shabd bahut acchhe dhale hai
ह्रदय से आभारी हूँ आपके आशीर्वचन के लिये।
एकदम।भारी भाई जाणं।।।छा गये भाई जाण
बहुत बहुत धन्यवाद राम जी। आभार
आपके ईंन गितो का बहुत हि उपयोग हो रहा है
मुझे बहुत प्रसन्नता है जानकर। बहुत धन्यवाद
AAPKA SWAGAT GEET BAHUT ACHCHHA HAI
बहुत बहुत धन्यवाद राम साहेब। दिल से शुक्रिया।
Thode Kam Hindi k deep word use Kare jiska matlab Sab ko pata chal sake ese word use kare
आप हमारा काव्यांजली WhatsApp Group ज्वॉइन कर सकते हैं । फोन नंबर – 8986875839
Super bhut achi line h dil ko chune wali 🙏🙏👌