स्वतंत्रता दिवस पर भाषण स्क्रिप्ट। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि/कार्यक्रम अध्यक्ष का भाषण । 15 अगस्त पर भाषण स्क्रिप्ट । मुख्य अतिथि का भाषण। कार्यक्रम अध्यक्ष का भाषण ड्राफ्ट
क्या हो गया हमारी संवेदन शीलता को। क्या हो गया हमारी समझ को। हम क्या सिखाने वाले हैं अपनी आने वाली पीढ़ी को? सरकार ने ये नही किया। सरकार ने वो नहीं किया। हमें आरक्षण नही मिला?
मित्रों, आज़ादी बड़ी ही अमूल्य है। देश की सम्प्रुभता, अखंडता और निज़ता को बनाये रखने के लिये हमारे वीर शहीदों ने अपने जीवन को न्योछावर कर दिया। हमारी पीढ़ी ने आज़ादी की कोई कीमत नही चुकाई है इसलिये हम इसका महत्व नही समझ रहे। हमको अपना नज़रिया बड़ा रखना होगा। हमें देश को आंगे ले जाने के बारे में सोचना होगा। देश को संगठित हो कर मज़बूत बनाना होगा। हमें चंद स्वार्थपरक लोगों के बौद्धिक आतंकवाद को समझना होगा। नहीं तो हम ऐसी ही छोटी छोटी चीजों के चक्कर मे फंस कर ख़ुद तो गर्त में गिरेंगें ही, देश को भी गर्त में धकेलेंगें।
योग्यता, विद्वता और काबिलियत से देश को आंगे बढ़ाने में योगदान दें तभी हम अपने देश को विश्व गुरु का दर्जा दिला पायेंगे। तभी हम स्वच्छदन्ता से आज़ाद देश मे सांसे ले पायेंगे। हमारी एकता और हमारे ह्रदय की विशालता ही हमारी ताकत है। आप सबको पुनः स्वंतंत्रता दिवस की ढेरों बधाइयाँ एवम शुभेक्षायें प्रेषित करता हूँ और अंत में महान शायर इक़बाल जी का एक शेर कहके अपनी बात समाप्त करता हूँ कि..
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहाँ हमारा।।
जय हिंद। वंदे मातरम
sach me “moilik” ji aapke 15 august ki script kafi sarahniy h .
meri request h aaapse ki aap “5 september” ,”annual function”, “current speech compitions” ke liye bhi blogs likhe.
जी अवश्य प्रयास करता हूँ मेघा जी। annual funtion पर तो anchoring script उड़ती बात पर पहले ही से ही उपलब्ध है।
5 september से क्या आप का तात्पर्य teachers day से है? तो उस पर क्या लिखना चाहिए और current speech competitions से आपका क्या अभिप्राय है, उसमें किस तरह का लेख लिखा जा सकता है। क्या debate लिखना है या कुछ अन्य। आप जरूर बताइयेगा।
बहुत बहुत आभार बहुत शुक्रिया आप जैसे सजग सुधीजनों का। ऐसे ही अपने कीमती सुझावों से अनुग्रहित करते रहें।।
बेहतरीन लेख …. तारीफ-ए-काबिल …. Share करने के लिए धन्यवाद…!! 🙂 🙂
बहुत बहुत धन्यवाद बहुत आभार मित्र।
आपके सभी लेख प्रेरणादायी है।
आपकी बुक एंकरिंग का सुपर स्टार पढना चाहता हूँ
अमेज़न में आर्डर करने के बाद भी मुझे नही मिल पाया
आपकी बुक मुझे कैसे मिल सकती है।
आपका बहुत बहुत आभार गुलराज जी। दरअसल यह किताब ईबुक है। आपको इसे डाऊनलोड करना पड़ेगा और फिर आप इसे अपने मोबाइल पर सहूलियत से पढ़ सकते हैं।
Playstore से ऐमज़ॉन किंडल एप्प डाऊनलोड करें जो कि किंडल की लाइब्रेरी होती है यह किताब किंडल एप्प में स्टोर हो जाती है जो कि आपका व्यक्तिगत स्टोर होता है। मैं आपको पुनः किताब की लिंक दे रहा हूँ अगर किसी तरह की कठिनाई आये तो अवश्य बतायें। इस पर जब क्लिक करेंगे तो बुक की लिंक खुलेगी जिसमें buy now के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किताब ख़रीद सकते हैं। धन्यवाद
https://www.amazon.in/gp/aw/d/B077CMCFBJ/ref=mp_s_a_1_sc_1?ie=UTF8&qid=1513939910&sr=8-1-spell&pi=AC_SX118_SY170_FMwebp_QL65&keywords=achoring