लव गजल हिंदी में – कवि अमित मौलिक की 3 बेहद ख़ूबसूरत गजलें

Buy Ebook

लव गजल हिंदी में – उड़ती बात के सभी प्रशंसकों को कवि अमित मौलिक का सादर प्रणाम। दोस्तों, आज फिर इस नये आर्टीकल लव गजल हिंदी में के माध्यम से आप सबके समक्ष कुछ गजलें लेकर हाज़िर हूँ। मेरी लिखी इन 3 ग़ज़लों में आपको मेरी कलम का तल्ख़ मिज़ाज़ पढ़ने को मिलेगा। कोई मिसरा आपके दिल पर शबनमी फाहा रखकर तसल्ली देगा तो कोई शेर मेरी फक्कड़ तासीर को बयान करेगा। किसी ग़ज़ल में हालात से उपजा शायर का गुस्सा देखने को मिलेगा तो किसी में ज़माने के प्रति उसका बेपरवाह नज़रिया पढ़ने को मिलेगा। इस पोस्ट लव गजल हिंदी में मैंने अपने मन का लिखा है। मन से लिखा है। बाकी सब तो आप पर मुनहसर है कि मैं क्या कह गया। कितना कह गया। तो आइये पढ़ते हैं लव गजल हिंदी में ..

लव गजल love ghazal, love गजल in hindi, गजल हिंदी में, रोमांटिक गजलें, गजल, रोमांटिक गजल, रोमांटिक लव गजल, रोमांस की गजल, प्यार भरी गजल, इश्क़ मोहब्बत की गजल, प्यार की गजल, इश्क की गजल, एक खूबसूरत गजल, अमित मौलिक की ग़ज़ल, अमित जैन मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गजलें, अमित मौलिक की गजल, amit maulik ki gazal, amit maulik ki gazlen, amit maulik ki gazal in hindi, poet amit maulik, poet amit jain maulik, poet amit maulik ki poetry, kavi amit maulik, kavi amit maulik ki kavita, ग़ज़ल, ग़ज़ल हिंदी, ग़ज़ल की दुनिया, ग़ज़ल शायरी, ग़ज़ल संग्रह, गजल हिंदी, गज़ल्स, dard ghazal, अच्छी गजल, आधुनिक गजल, गजल इन हिंदी, गजल इश्क, उम्दा ग़ज़ल, खूबसूरत गजल, खूबसूरत ग़ज़ल, प्यार की ग़ज़ल, प्यार की गजलें, प्यार गजल,, pyar ghazal, pyar ghazal, ghazal shayari hindi, pyar gazal, pyar ghazal poetry, pyar ghazal lyrics, प्यार पर गजल, प्यार भरी गजल, रोमांटिक ग़ज़ल, रोमांटिक ग़ज़ल शायरी, रोमांटिक ग़ज़ल्स लिरिक्स, रोमांटिक ग़ज़ल इन हिंदी, रोमांटिक ग़ज़ल, हिंदी रोमांटिक ग़ज़ल्स, रोमांटिक गजल लिरिक्स, तीखी गजल, गुस्से की गजल, नाराजी की गजल, नाराजगी की गजल, तेजाबी गजल, सीधी बात कहती गजल, हालात पर गजल, दुश्वारियों पर गजल, मुश्किलों पर गजल, दिल टूटने की गजल, हकीकत कहती गजल,

लव गजल हिंदी में
बड़ा नाम किया है हमने

इश्क़ छिपकर नहीं, खुलेआम किया है हमने
लोग कहते हैं बड़ा, नाम किया है हमने।

मैंने गुरबत का मज़ा, खा के हवा ख़ूब लिया
चाँदनी ओढ़कर, आराम किया हमने।

चुटकियाँ तुम ही सदा लेते रहे, लेते रहो
किसी से पूँछ, बड़ा काम किया है हमने।

अहद में उसकी चिराग़ों की तरह, जलता रहा
हवा को रोज़, परेशान किया है हमने।

मैंने सूरज को हथेली में, दबा कर रक्खा
आसमाँ दिन चढ़े, वीरान किया है हमने।

पीर छालों की मुझे, खुल के मज़ा देने लगी
दर्द तेरा भी, एहतराम किया है हमने।

मेरी तवियत है मनचली, तूँ मुझे क़ैद में रख
दिल कई मर्तबा, बेईमान किया है हमने।

इश्क़ ही मेरी ज़ुबाँ, इश्क़ मेरा मजहब है
प्यार को इश्क़ को, ईमान किया है हमने।

ये भी पढें – 3 बेहद दिलकश गजलें 

ये भी पढें – प्यार मोहब्बत की शानदार गजलें

ये भी पढें – प्यार भरी दिलकश नज़्म

लव गजल love ghazal,  love गजल in hindi, गजल हिंदी में, रोमांटिक गजलें, गजल, रोमांटिक गजल, रोमांटिक लव गजल, रोमांस की गजल, प्यार भरी गजल, इश्क़ मोहब्बत की गजल, प्यार की गजल, इश्क की गजल, एक खूबसूरत गजल, अमित मौलिक की ग़ज़ल, अमित जैन मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गजलें, अमित मौलिक की गजल, amit maulik ki gazal, amit maulik ki gazlen, amit maulik ki gazal in hindi, poet amit maulik, poet amit jain maulik, poet amit maulik ki poetry, kavi amit maulik, kavi amit maulik ki kavita, ग़ज़ल, ग़ज़ल हिंदी, ग़ज़ल की दुनिया, ग़ज़ल शायरी, ग़ज़ल संग्रह, गजल हिंदी, गज़ल्स, dard ghazal, अच्छी गजल, आधुनिक गजल, गजल इन हिंदी, गजल इश्क, उम्दा ग़ज़ल, खूबसूरत गजल, खूबसूरत ग़ज़ल, प्यार की ग़ज़ल, प्यार की गजलें, प्यार गजल,, pyar ghazal, pyar ghazal,  ghazal shayari hindi, pyar gazal, pyar ghazal poetry, pyar ghazal lyrics, प्यार पर गजल, प्यार भरी गजल, रोमांटिक ग़ज़ल, रोमांटिक ग़ज़ल शायरी, रोमांटिक ग़ज़ल्स लिरिक्स, रोमांटिक ग़ज़ल इन हिंदी, रोमांटिक ग़ज़ल, हिंदी रोमांटिक ग़ज़ल्स, रोमांटिक गजल लिरिक्स, तीखी गजल, गुस्से की गजल, नाराजी की गजल, नाराजगी की गजल, तेजाबी गजल, सीधी बात कहती गजल, हालात पर गजल, दुश्वारियों पर गजल, मुश्किलों पर गजल, दिल टूटने की गजल, हकीकत कहती गजल,

लव गजल हिंदी में
मुझको यूँ ही चुप रहने दो

मुझको यूँ ही चुप रहने दो, तो बेहतर होगा
मुझे दायरों में बहने दो, तो बेहतर होगा।

आंधी अपनी जेबों में ही, रखकर चुप बैठो
दिया जलाया है जलने दो, तो बेहतर होगा।

तूफानों के सौदागर हो, होगे-अच्छा है
चिड़ियों को घर तक उड़ने दो, तो बेहतर होगा।

धुँवा किया जँगल, फैलाया धुँवा फ़िज़ाओं में
इत्र हवाओं को मलने दो, तो बेहतर होगा।

सदियों का लावा है अंदर, फट भी सकता है
मुझको जी भर कर कहने दो, तो बेहतर होगा।

लव गजल love ghazal,  love गजल in hindi, गजल हिंदी में, रोमांटिक गजलें, गजल, रोमांटिक गजल, रोमांटिक लव गजल, रोमांस की गजल, प्यार भरी गजल, इश्क़ मोहब्बत की गजल, प्यार की गजल, इश्क की गजल, एक खूबसूरत गजल, अमित मौलिक की ग़ज़ल, अमित जैन मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गज़लें, अमित मौलिक की गजलें, अमित मौलिक की गजल, amit maulik ki gazal, amit maulik ki gazlen, amit maulik ki gazal in hindi, poet amit maulik, poet amit jain maulik, poet amit maulik ki poetry, kavi amit maulik, kavi amit maulik ki kavita, ग़ज़ल, ग़ज़ल हिंदी, ग़ज़ल की दुनिया, ग़ज़ल शायरी, ग़ज़ल संग्रह, गजल हिंदी, गज़ल्स, dard ghazal, अच्छी गजल, आधुनिक गजल, गजल इन हिंदी, गजल इश्क, उम्दा ग़ज़ल, खूबसूरत गजल, खूबसूरत ग़ज़ल, प्यार की ग़ज़ल, प्यार की गजलें, प्यार गजल,, pyar ghazal, pyar ghazal,  ghazal shayari hindi, pyar gazal, pyar ghazal poetry, pyar ghazal lyrics, प्यार पर गजल, प्यार भरी गजल, रोमांटिक ग़ज़ल, रोमांटिक ग़ज़ल शायरी, रोमांटिक ग़ज़ल्स लिरिक्स, रोमांटिक ग़ज़ल इन हिंदी, रोमांटिक ग़ज़ल, हिंदी रोमांटिक ग़ज़ल्स, रोमांटिक गजल लिरिक्स, तीखी गजल, गुस्से की गजल, नाराजी की गजल, नाराजगी की गजल, तेजाबी गजल, सीधी बात कहती गजल, हालात पर गजल, दुश्वारियों पर गजल, मुश्किलों पर गजल, दिल टूटने की गजल, हकीकत कहती गजल,

लव ग़ज़ल 
फिर नहीं कहना

मैं उनके ऐब सारे बोल दूँगा, फिर नहीं कहना
मुखौटे वाइज़ों के खोल दूँगा, फिर नहीं कहना।

मुझे इन महफिलों से दूर ही रख, बेहतरी इसमें
ज़हर ज़ामों में जाकर घोल दूँगा, फिर नहीं कहना।

वो जिनकी दम पे गुलछर्रे उड़ाकर, चाँद गायब है
सितारे कौड़ियों में तौल दूँगा, फिर नहीं कहना।

अगर तू सोचती है छोड़ देगी, कुछ दिनों के बाद
मैं तुझको आज से ही छोड़ दूँगा, फिर नहीं कहना।

अकेले में कभी हमसे नहीं, ग़लती से टकराना
तू टूटा है जहाँ से जोड़ दूँगा, फिर नहीं कहना।

हमारी पीठ पीछे बदज़ुबानी, रोज करते हो
किसी दिन मिल गये, मुँह तोड़ दूँगा फिर नहीं कहना।

उम्मीद करता हूँ कि यह प्रस्तुति लव गजल हिंदी में आप सबको पसंद आई होगी। अपने विचारों से मुझे अवगत ज़रूर करायें।

5 Comments

Leave a Reply