मंच संचालन स्क्रिप्ट-Manch sanchalan script
वाह क्या जोशीली प्रस्तुति थी, नीरज जी जो कि हमारे इस सांस्कृतिक प्रोग्राम के शिल्पी है उनको बहुत बहुत शुभकामनायें उनका जीवन बहुत उज्जवल हो । एक बार जोरदार तालियां इस शानदार प्रस्तुति के लिए ।
क्रम-14 सोलो डांस
तो दोस्तो, अभी हमने आपको महाराष्ट्र की यात्रा कराई है अब क्यों न आपको एक ओर सरप्राइज दे दिया जाये और कच्छ गुजरात की यात्रा कराकर वहाँ के अलबेले कल्चर से परिचय कराती हुई एक प्रस्तुति दिखा दी जाये।
अब आप कहेंगे कि क्या बात है, क्या बात है लगता है आज तो यहाँ पर सरप्राइज की बौछारें होने वाली हैं।
जी हॉं अब मैं मंच पर एक ऐसी नन्ही कलाकार को बुलाना चाहता हॅूं जो नगाड़े संग ढोल बाजे एकल नृत्य लेकर आ रही है मैं इस नृत्य की प्रतिभागी……………. को मंच पर आमंत्रित करता हॅूं कि वो आयें और प्रस्तुती दें
बहुत ही शानदार प्रस्तुति। एक बार जोरदार तालियां इस शानदार प्रस्तुति के लिए एक बार जोरदार तालियां इस शानदार कलाकार के लिए बल्कि मैं तो एक बार जोरदार तालियां इसके शानदार पैंरेट्स के लिए भी बजबाना चाहॅूंगा ।
कुछ पंक्तियॉं याद आ गई है इन बच्चों का शानदार बचपन देखकर..
ये दौलत भी ले लो, ये सौहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,
मगर मुझको लौटा तो बचपन का सावन
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी
क्रम-15 विशेष सम्मान-( श्री………………….द्वारा)
दोस्तों सदा ही इस धरा पे प्रत्येक काल में प्रत्येक संस्कृति में ईश्वर के ऐसे फरिश्ते होते आये हैं जिनके अभिनव एवं रचनात्मक कार्यों से समाज को एवं सस्कृति को सदा ही दिशा और दशा मिलती आई है।
ऐसे ही चंद फरिश्तों का हम आज अभिनंदन करना चाहते हैं और इस अभिनंदन क्रम के सूत्रधार हमारे ग्रुप के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री………………जी को मैं मंच पर बुलाना चाहता हॅूं कि वो आयें और इस अभिनंदन चरण को संचालित करें ।
क्रम-16 उद्बोधन –
जोरदार तालियॉं हमारे इन समाज सेवियों के लिए।
सोशल ग्रुप जबलपुर नगर आपका अभिनंदन करके गौरवान्वित हो गया है । धन्यवाद।
दोस्तों अब कार्यक्रम का हमारा जो क्रम है वो हमारे गणमान्य मुख्य अतिथि माननीय………………..जी के उद्बोधन का है । मैं आज के माननीय मुख्य अतिथि जी से अनुरोध करूंगा कि वो मंच पर आयें और अपने उद्गार व्यक्त करके हमें अनुग्रहित करें।
क्रम-17 सांस्कृतिक कार्यक्रम (गु्रप डांस हरियाणिवी शैली)
तो मित्रो, कार्यक्रम को अगले क्रम पर ले जाते हैं और आपको पुनः सरप्राइज देते हुए हरियाणा की यात्रा पर ले जाते हैं ।
अब तो आप कहेंगे की हम हैरान होते होते हैरान हो गये हैं, ऐसा ना हो जाये कि आप सब को पूरे देश की यात्रा करा दूँ।
जी बिल्कुल इरादे तो कुछ ऐसे ही है और इस प्रस्तुति में सबसे बड़ा जो सरप्राइज है वह यह है कि यह प्रस्तुति हमारे ग्रुप की सुपर मॉम के द्वारा दी जायेगी।
तो आप सब लोग इस शानदार प्रस्तुति के लिए तैयार हो जाईये मेरा दावा है कि इन सुपर मॉम्स की अद्भुत प्रस्तुति देखकर आप सबको हैरान रह जाना पड़ेगा।
तो जैसे कि मेरे पास जानकारी है मैं इस ग्रुप डांस के लिए इसके प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित करता हॅूं।
1. श्रीमती……………………….. 2. श्रीमती…….
3. श्रीमती……………………. 4. श्रीमती…..
5. श्रीमती……………………. 6. श्रीमती…….
बहुत ही शानदार प्रस्तुती। एक बार जोरदार तालियां हमारी सुपर मॉम्स के लिए और उनकी प्रस्तुति ‘‘काल्यो कूद पड़ियो मेले में ’’ के लिये।
क्रम-18 सोलो डांस- भारत माता वंदना
अब मैं जैसा कि कार्यक्रम का क्रम है एक सोलो डांस की प्रस्तुति आपके सामने लेकर आ रहा हूँ जिसकी थीम भारत माता की वंदना है मैं इन पंक्तियों के माध्यम से अपनी कलाकार…………को मंच पर आमंत्रित करना चाहता हूँ कि…..
ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे महके चमन तुझ पे दिल कुर्बान..
बहुत ही शानदार प्रस्तुति बेवी……………के द्वारा । एक बार जोरदार तालियॉं इस शानदार प्रस्तुति के लिए।
[nextpage title=”next page”]
क्रम- 19 सांस्कृतिक कार्यक्रम (ग्रुप डांस)- टेन्गों साल्सा ब्रॉडवे स्टाइल
अभी आप लोगों ने हमारे देश प्रदेश की यात्रा की है वहाँ की संस्कृति देखी है, वहाँ के नृत्य देखे हैं अब मैं चाहत हूँ कि थोड़ा सा ट्रेक बदला जाये और क्यों न वेस्टर्न कल्चर की एक प्रस्तुति आप सबके सामने लाई जाये ।
जी हाँ आपने ठीक कहा कि ये तो बड़ा ही नेक ख्याल है तो अब मैं हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा तैयार एक शानदार प्रस्तुति टेन्गो साल्सा ब्राडवे स्टाइल आपके सामने ला रहा हूँ और आप यकीन मानिये ऐसी प्रस्तुति आज से पहले आप लोगों ने नहीं देखी होगी।
तो चलिये देख लेते हैं कि यह वेस्टर्न ग्रुप डांस की प्रस्तुति मैं इसके प्रतिभागियों को मंच बुलाना चाहता हॅूं..
1…………….. 2……….. 3……….. 4………..
वो आयें और अपनी प्रस्तुति दें।
दोस्तो जोरदार तालियां इस अद्भुत शानदार जानदार ऊर्जा से भरी हुई प्रस्तुति के लिए ।
क्रम -20 सोलो डांस
अब मैं एक ओर एक नृत्य आपके सामने लाने वाला हूँ जिसे लेकर आ रहे हैं मास्टर……….जिनकी थीम है दिलरूवा और मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि इस डांस में आपको ऐसे डांस स्टेप देखने को मिलेंगे जो कि मझे हुए प्रोफेशनल कलाकार ही कर पाते हैं ।
तो मैं मंच पर बुलाना चाहूंगा……….को उनकी प्रस्तुति के लिए।
बहुत ही शानदार, अद्भुत, नायाब प्रस्तुति
दोस्तों तालियों की गड़गड़ाहट कुछ कम पड़ रही है आपकी तालियॉं ही इन बच्चों का हौंसला है एक बार जोरदार तालियां पुनः इस शानदार प्रस्तुति के लिए
क्रम-21 सोलो सिंगिग
दोस्तो मुझे ऐसा लगता है कि डांस की इन शानदार प्रस्तुतियों के बाद कोई सुरीली आवाज के द्वारा कोई मधुर गीत सुनने को मिल जाता तो आनंद ही आ जाता ।
आप कहेंगे कि क्यों तो मित्रो शायद आपको जानकारी नहीं होगी कि हमारे ग्रुप में एक शानदार सिंगर भी हैं और आज मैं मैं आपका उस सुरीली सिंगर से परिचय करा देता हॅूं और उस सिंगर का नाम है………………मैं……….. को मंच पर उनकी प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करता हॅूं ।
वाक़ई में ये तो बहुत ही शानदार प्रस्तुति थी बहुत अरसे के बाद ऐसी शानदार आवाज सुनी है मजा आ गया । एक बार जोरदार तालियाँ……… की इस शानदार प्रस्तुति के लिए।
दोस्तो क्षमा करना इतनी बढ़िया सिंगिंग सुनकर मुझे भी थोड़ा जोश आ गया है अगर आपकी इजाजत हो तो चार लाइनें मैं भी गुनगुना लॅूं ।
Bahut khoob likha h Amit ji..
आदरणीया स्नेहा जी, बहुत बहुत बहुत धन्यवाद आपका । आपका बहुत-बहुत आभार ।
कृपया उड़ती बात को लेकर किसी प्रकार का सुझाव या मंच संचालन या अन्य
विषय से सम्बंधित किसी प्रकार की रचना का सुझाव हो तो अवश्य दें, आपके कृतज्ञ रहेंगे। साथ ही निवेदन है कि उड़ती बात का सब्सक्रिप्शन अवश्य करें जिससे समयांतराल पर आपको पोस्ट की सूचना प्राप्त होती रहे ।
पुनः ढेर धन्यवाद।
Mujhe palitana sangh me bolne ki liye script chhaiye starting se end tak sanghpati ka swagat bhuman
स्वाति जी, आप मेरी ईबुक Anchoring ka superstar पढें। जरूर मदद मिलेगी
सर मुझे हिन्दु मुस्लिम एकता पर एक स्पीच चाहिए ।
मैं अवश्य लिखूँगा शैख़ साहेब। थोड़ा समय दें। आपका बहुत बहुत शुक्रिया
सर मेरा नाम अमित कानखेड़िया है सर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक कार्यक्रम का आययोजन कर रहा है जिसका नाम है nation first voting must उसके मंच संचालन के लिए कुछ स्क्रिप्ट तयार करके देने की कृपा करें
धन्यवाद
सर मेरा नाम अमित कानखेड़िया है सर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक कार्यक्रम का आययोजन कर रहा है जिसका नाम है nation first voting must उसके मंच संचालन के लिए कुछ स्क्रिप्ट तयार करके देने की कृपा करें
कार्यक्रम 28 Apr 2019 को ह प्रातः 11 बजे
धन्यवाद
सम्मानीय अमित जैन मालिक जी मैं आपकी शायरियों को पढ़कर अति प्रसन्न हुआ आशा करता हूं कि ऐसे ही कुछ चुनावी शायरी लिखकर आप इसी तरह पोस्ट करते रहें आपका बहुत-बहुत आभार आपका भाई मलखान सिंह प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य
Sir mujhe bhakti sandhya program ke liye manch sanchalan ki script chahiye . Plz help urgent
Mai aapki bahut badi fan hu.. aapki writing Dil Ko Chu leti he.. meri ek frd he jisne swimming Mai 100 medal achieve kiye he, national level players, cheese main bhi national tuk ja chuki all rounder he, uske liye mujhe anchoring karni he, kya uske achievements Ko lekar aap kuch paragraph ya lines likh kar meri help kar sakhte he.general pts he 1) childhood 2) family support 3) swimming achievements 4) motivation as a girl child 5) academic excellence.. please help me some inspirational lines also
धन्यबाद आपका बहुत बहुत अंजली जी।
very valuable and meaningful
बहुत-बहुत धन्यवाद भारती जी, सराहना से ऊर्जा मिली-उत्साह बढ़ा।
उड़ती बात पर आने के लिए ढेर आभार। आपका दिन शुभ हो ।
धन्यवाद सर
बहुत बहुत धन्यवाद पूनम चंद जी। ऐसे ही उत्साह बढ़ाते रहें।
आदरणीय अमितजी
बहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रकार् कि सुचना देने के लिये!’
आपका दिन शुभ हो ।
आदरणीय रीतेश जी, धन्यबाद तो आपका है सराहना पूर्ण प्रतिक्रिया करने के लिये। आप लोगों का सकारात्मक प्रतिसाद ही हमारी ऊर्जा का स्रोत है। कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। आपका बहुत बहुत आभार-धन्यबाद। आपका दिन शुभ हो।
I very happy to read yr script I like very much ur script is energy giving script ……..I pray to God u always give ur inspirational scripts …………….
Thank you very much Dear Jagdish Sir,
It’s my privileged to have you on udti baat. Your precious appreciation is energizing me to put much effort to serve better articles. Pleas being with us.
Thanks to visiting.
thnx bhai …acha likha hai..mujhe iski jarurat thi…thnx
बहुत बहुत धन्यवाद अमित जी, भाई कहा बहुत ही अच्छा लगा। सामग्री उपयोगी सिद्ध हुई-प्रयास सार्थक हुआ। सराहना के लिए आभार। शुभ रात्रि।
Bohat hi shandaar sppich he aapki
Sir your script are more valuable and helpful
A lot of thanks
Good night
बहुत-बहुत धन्यवाद गुंजन जी आपका । आभार । सराहना से और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है । शुभ रात्रि ।
अमितजी कृपया तात्कालिक मंच संंचालन के रूपरेखा के बारे में बताये।
जी किशोर जी, शीघ्र ही में तात्कालिक मंच संचालन पर पोस्ट प्रसारित करूँगा। उड़ती बात के लिए कोई सुझाव, सुधार या कमियां हों तो अवश्य अवगत करायें। बहुत
धन्यवाद
अमितजी कृपया किसी सरकारी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम मे मंच संचालन की रूपरेखा पोस्ट करे
जी किशोर जी, इस विषय पर भी कुछ सामग्री शीघ्र ही लिखने का प्रयास करता हूँ। धन्यवाद।
Thanks you Amitji
अतुलनीय!! साधुवाद!! कोटिशः बधाइयाँ स्वीकार करो श्रीमान….
कोटिशः धन्यवाद और अतुल्य आभार मान्यवर।
आप जैसे ज़हीन कद्रदानों के वज़ह से ही रचनात्मकता पोषित है।
नमन आपकी अनमोल सराहना के लिए। अनुरोध है कि सुझाव भी अवश्य दें। उड़ती बात से जुड़े रहें। पुनः धन्यवाद
Amit ji aap jo bhi likhte hai wakai wo bahut hi achcha hota hai.aur fresher anchors ke liye to aur bhi, Mujhe anchoring karne ka bahut shauk hai to mai bhi apne hi school me anchoring karne prayas karta hu aur mujhe aap ke blog se bahut help milti he plz mujhe school ke annual function me anchoring ki script available karayenge to mai apka abhari rahuga.
अमित जी आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद। Annual function की स्क्रिप्ट allready उड़ती बात पर प्रकाशित है आप देखिए। आप और ज्यादा गम्भीर हैं एंकरिंग के प्रति तो मेरी ईबुक ‘Anchoring ka superstar’ जरूर पढ़ें।
Very good
बहुत शुक्रिया किशोर जी, सराहना के लिए आभार।
मंच संचालन के पहले के घबराहट दूर करने के टिप्ट देवे अमितजी
Me police constable hu Indore me. Hamari unit me hamesha program’s hote rahte he our manch sanchalan ke liye mujhe bula liya jata he lekin mere pas bolne ke liye word hi nhi hote the.idhar-udhar se word close karke jaise -taise sanchalan ho jata tha. Aapki script ne mera confidanc badaya he. Thank you very much.
बहुत-बहुत शुक्रिया गोखले जी। पोस्ट से आपको मदद मिली, प्रयास सार्थक हुआ। कोई सुझाव हों तो अवश्य अवगत कराइयेगा। उड़ती बात पर visit करने के लिए आभार।
अमितजी कृपया तत्कालिक मंच संचालन के रूपरेखा भेजे
अमित जी को स-आदर नमस्कार ।आपकी पोस्ट पढ़कर एक नई ऊर्जा सी आ जाती है।धन्यवाद आपका कि आप बहुत ही सारगर्भित और सरल शब्दों में अपनी स्क्रिप्ट लिखतें है। उम्मीद करतें है कि आगे भी हमें इसका लाभ मिलता रहेगा। कृपया अम्बेडकर जयन्ती के मौके पर भी कोई स्क्रिप्ट भेजिएगा तो बहुत अच्छा रहेगा।
बहुत बहुत धन्यवाद मुकुल जी। ऐसी सराहना से रचनात्मकता पुष्ट होती है। आभार।
जी। प्रयास करता हूँ। आप अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा, प्रस्तुति चरण, स्वभाव, अतिथि संख्या, कार्यक्रम समय (from-to) और अन्य जानकारियां उपलब्ध करें।
मैं अभी मंच संचालन की कला सीख रहा हूं आपके व्दारा पोस्ट मंच संचालन स्क्रिप्ट बहुत मदद कर रही है। बहुत-बहुत धन्यवाद अमित जी
किशोर जी आप udtibaat के नियमित पाठक हैं। आपकी प्रतिक्रिया लाजबाब होती है।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप मंच संचालन मे खूब मक़बूलियत हासिल करें। बहुत बहुत शुक्रिया आपका।
बहुत धन्यवाद अमित जी,प्रतिक्रिया देने के लिए।अम्बेडकर जयंती से सम्बंधित जानकारी आप तक व्यक्तिगत तौर पर कैसे भेजूँ? या यहीं जानकारी प्रेषित करूँ। कृपया जानकारी दें।। साधुवाद सहित…………मुकुल कान्त सोनिया।
आप comment box में ही भेजिये।।
अमितजी कुछ दिन के बाद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम है जिसमें नव प्रवेशी बच्चो प्रवेश कराया जायेगा कृपया इस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट तैयार कर दीजिये इसके लिये मुझे क्या जानकारी भेजनी होगी ।
अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2017
समय प्रातः 9 से 12 बजे तक।
अतिथि संख्या -~==250
संघ को आवंटित ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत।
मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत,सत्कार।
बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुती।
स्वागत भाषण ,अतिथि भाषण,।
मेधावी छात्रों का सम्मान।
पुरुष्कार वितरण,आभार प्रदर्शन।
भोजन,समापन।
बाइक रैली।
Ok. प्रयास करता हूँ मुकुल जी।
sir hamaray office mai raksha sathapna diwas ka 3 oct ko ayojan hai following program kay liyay hindi may script munch sunchalan kay liya send kray.
1. Swagat of guests
2. saraswati vandana & deep prajawalaun
3. speach of Art of Living Teacher
4. songs
5. vote of thands
जी , धन्यवाद।
मो.नं.9826166955
very usefule and nice sir ji , thank and congretulations
Thanksssss jogi ji. Your precious comment is motivating me.
Sur apka diwana ho gaya…ya me bachpan me dada ji ko sunta tha ya aaj aap jaisa bnda mila….apke sanchalan muje aur kha pr mil.sakte ha……..shivam rastogi. ,
[email protected]
और मैं दीवाने का दीवाना हो गया। Thanks a lot shivam to giving owner to compare your Grand PA, it is a superlative appreciation which I got ever. मित्र मेरी कुछ मंच संचालन स्क्रिप्ट्स का संग्रह मेरी ‘Manch sanchalan category’ में आपको मिल जांयेंगीं। please spare your precious time to read that. और मुझे अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया अवश्य दें। बहुत शुक्रिया और बहुत आभार।
अति सुन्दर अमित जी, आपका बहुत बहुत धनीयवाद, sir public speech के लिये कुछ प्रभावित हिन्दी lines तथा कुछ हिन्दी जुमलों का भी प्रबन्ध कीजिये plsss.
Sir एक ही बात को हम कितने प्रकार से बोल सकते है plss उसे भी हमारे लिये प्रबन्ध करे…..मैं आपकी इस कठिन महनत का बहुत आभारी रहुंगा……
Thanks
Kamal rana
शुक्रिया राना जी। प्रेरक प्रतिक्रिया के लिए आभार। जी प्रयास करता हूँ इस विषय मे कुछ लिखने की। उड़ती बात से जुड़े रहें और ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहें।
बहुत बहुत धन्यबाद अमित जैन जी आपने अपनी script में जो लिखा बो मैंने अभी तक नहीं देखा । आपका यह स्क्रिप्ट बहुत सुंदर लगा ।
बहुत बहुत शुक्रिया एवम आभार ब्रजेश जी। आपकी सुंदर सी टिप्पणी ने उत्साह से भर दिया।
अमित जैन सर
आपका मंच संचालन स्क्रिप्ट मुझे बेहद अच्छा लगा।
मैं चाहता हूँ सर MLM इंडस्ट्री का प्लान प्रेजेन्टेशन का समय होस्टिंग एवं एंकरिंग करने का टिप्स हमें लिख भेजें ताकि सेमीनार में चार चाँद लग जाये।
धन्यवाद।। आपका विश्वसनीय
बागुनंदन हेम्ब्रोम
हेम्ब्रोम जी, आपका बहुत बहुत शुक्रिया एवम आभार। मैं अवश्य प्रयास करूंगा इस बावत। क्या आप मुझे होस्टिंग की विषय वस्तु भेज सकते है!
बहुत ही शानदार लिखा है आपने.. मैं भी Anchoring ही करता हू लेकिन हमें आपका help चाहिए मै अभी नया सीखा हू इसलिए 8757257633
जी बहुत धन्यवाद प्रदीप जी। आप हमारे मंच संचालन से सम्बंधित अन्य लेख भी पढ़िए आपको निश्चित मदद मिलेगी।
आप है कहा से ये भी bta दीजिए
मैं जबलपुर मध्यप्रदेश से हूँ।
Namaskar amit g
Bhut khooob likha haii aapne. Mjhe bhi esi hi ek script ki aavshyakta haii. Mere uncle k pharmacist ki job se retirement function pr. Aasha hai aap likh payen.. ?
शुक्रिया कशिश जी। मैं वैयक्तिक तो नही लिखता लेकिन आपका लेख बहुजन हिताय होगा तो अवश्य प्रयास करूंगा। आप मुझे विवरण भेजिये इसी comment box में।
Amit ji,
Namskar…
Aisi skript ki aavashykata thi mujhe jo aapki skript ne puri ki…
Bahut bahut dhanywad…
बहुत बहुत शुक्रिया प्रेरणा जी। बहुत बहुत आभार। ऐसे ही मनोबल बढ़ाते रहें। उड़ती बात पर आते रहें।
Baba bhagirath jayanti
4 June 2017
Timing 10Am ..1Pm
Audience 500
Chief guest subhash barala bjp president haryana
Sir mujhe anchoring script chahiye..ye dono meri frds he aur inke achievement ko celebrate karna he, inke baare Mai kuch detail information Maine collect ki ab iss anchoring ke through represent karna he.. please mujhe kuch motivational punch bhi de…
Event next week he.
Achievement ko celebrate karne ke liye he. Total 100 members hoge…
Outline he. .
1) family details jisme unke sanskaro ki baat karni he jo dada dadi se mile aur social work 2) family support isme unke parents ki baat karni he 3) as a daughter unhone kitna achieve kiya 4) swimming uska schedule schedule unke sacrifice 5) acedmic excellence 5) other interest like music, cheese 6) motivational quotes or lines 7) ek aisi script chayiye jisse logo ko message mile aur wo motivate ho 8) unka bhegwaan ke upar believe….Maine info collect Kar Li he Lekin isse kaise frame Karu samjh nhi aa raha he please help me..ye kuch pts he jo mere mind Mai he. It’s urgent please help me..
wow bht bht dhanyabaad sir
धन्यवाद पिंटू भाई। आभार
नमस्ते अमित जी
आपने मुझे बहुत अच्छे सुझाव दिए।आप के द्वारा दिए गए सुझाव मेरे लिए मील के पत्थर साबित हुए।
पुन: आपको कोटी कोटी धन्यवाद
सादर नमस्ते जगदीश जी। बहुत बहुत धन्यवाद। ऐसे ही उत्साहबर्धन करते रहें। आभार।
It’s nearly impossible to find experienced people for this topic, however, you
seem like you know what you’re talking about! Thanks
sir hamaray office mai raksha sathapna diwas ka 3 oct ko ayojan hai following program kay liyay hindi may script munch sunchalan kay liya send kray.
1. Swagat of guests
2. saraswati vandana & deep prajawalaun
3. speach of Art of Living Teacher
4. songs
5. vote of thands
आप स्थापना दिवस पर खास लिखी ‘मंच संचालन स्क्रिप्ट’ पोस्ट पढें। आपको पूर्ण मदद मिलेगी। आपका बहुत आभार
Bahut bahut dhanyabad maulik ji mai new anchor.aapke scrip se kaphi sahayata mila hai.
बहुत शुक्रिया राज जी। ऐसे ही उत्साहबर्धन करते रहें।
Sir bahut achchha likhte h aap . sports day k sanchalan k liye kuchh post kigiye.
प्रियंका जी आभार। आप विवरण दें अगर समय पर्याप्त होगा तो लिख सकते हैं।
एंकरिंग के विषय पर मेरी एक पुस्तक ऐमज़ॉन किंडल पर प्रकाशित हुई है जो कि आपको ऐंकरिंग के विषय मे पुर्णतः सहायता कर सकती है। आप चाहें तो इसे खरीद सकते हैं। लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूँ। आभार
https://www.amazon.in/gp/aw/d/B076QN8P29/ref=mp_s_a_1_17?ie=UTF8&qid=1510165131&sr=8-17&pi=AC_SX118_SY170_QL70&keywords=anchoring
अमित जी,
मुझे पहली बार “उड़ती बात” पढने का अवसर मिला ऐसा लगा जैसे कुछ छूटा हुआ था और मैं चल रहा था।
आपका प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है। मैं आपसे अनुमति लिए बिना आपका लिंक अपने ब्लाॅग purushottamjeevankalash.bogspot.com पर डाल रहा हूँ आशा है एक मित्र की तरह ही अन्यथा न लेंगे।
सादर आभार
आदरणीय कविवर, यह आपका बड़प्पन है। और हमारे लिये तो आप हमारे अग्रणीय हैं-आदर्श हैं। आपका यह अभूतपूर्व स्नेह अभिभूत कर गया।
मैं तो अनुगामी हूँ और अनुगामियों से अनुमति नहीं ली जाती। उड़ती बात पर आपका ह्रदय से स्वागत है कविवर। बहुत बहुत आभार-धन्यवाद
As the admin of this web site is working, no doubt very rapidly it will be well-known, due to its quality contents.
All shayri are very fantastic sir
बहुत बहुत शुक्रिया अनिरुद्ध जी।
Whats up very cool website!! Man .. Excellent ..
Amazing .. I’ll bookmark your website and take the feeds additionally?
I am happy to search out a lot of useful info right here in the submit, we’d like
develop more techniques on this regard, thanks for sharing.
. . . . .
Sir apki anchoring script bhot hi achii h.. Sir freshers party ki script bhi upload krdete to m apki aabhari hoti..
बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
आदरणीय मैं राजनीति के क्षेत्र में हूँ। आप राजनीति मनसंचालन की स्क्रिप्ट यदि upload कर दे तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी जी।
जी अवश्य श्रीकांत जी, आप मेरी mail id- [email protected] पर इस विषय के बारे में कुछ तथ्य दे सकें तो बहुत आसान हो जाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद
आप लाजबाब हो ।
बहुत बहुत शुक्रिया मित्रवर। लाज़वाब आप सब का प्यार बनाता है। होली की अतुल्य शुभाकांक्षाएँ। बहुत आभार
Sir hume viswa hindu ekata sammelan ke bare me script pradan krawayen……..manch sanchalan ke sambandh me….
धीरेंद्र भाई, आपको कब चाहिये और आपका कोई assignment हो तो उसका विवरण उपलब्ध करायें जैसे कि कार्यक्रम कब है, कितने घण्टे का है, कितने गेस्ट हैं, उनका प्रोफाइल अगर बता सके, प्रस्तुतियों का विवरण एवं उनका क्रम आदि। मैं जरूर प्रयास करूँगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आपके आर्टिकल बहुत अच्छे होते है हमे ओर नए दोस्तों को जो शुरुआती स्तर पर संचालन कर रहे हैं बहुत मदद करता है
आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत बहुत आभार माधुरी जी। ऐसे ही हिम्मत बढ़ाते रहें। जय जिनेन्द्र
Sir Teachers day ke pragramme mein kisi ko stage par bulane ke liye shayri bta do ….
राहुल जी, आप किसी को भी स्टेज पर बुलाने के लिये उनके मिज़ाज़ पर या उनकी तारीफ में कुछ पंक्तियाँ dedicate करके आमंत्रित कर सकते हैं। जैसे –
मैं चार पंक्तियाँ आज के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ……….. जी के करिश्माई व्यक्तित्व के नाम पढ़ कर उन्हें मंच पर आमंत्रित करता हूँ कि ..
पंक्तियों के लिये उड़ती बात पर अतिथि स्वागत शायरी पढें। इम्प्लीमेंटेशन के लिये शिक्षक दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट पढें। प्रत्येक subject के टीचर्स के ऊपर शायरी पढ़ने के लिये आज ही पब्लिश आर्टीकल टीचर्स डे शायरी पढें। आपको मदद ज़रूर मिलेगी।
नमस्कार , मुझे क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन एवम समापन पर शानदार मंच संचालन की स्क्रिप्ट चाहिए
किस तरह की स्क्रिप्ट राजेन्द्र जी। क्रिकेट में कैसा मंच संचालन। आप खेल पुरुस्कार से सम्बंधित मेरी स्क्रिप्ट अवार्ड फंक्शन के लिये मंच संचालन स्क्रिप्ट पढें। आपको कुछ मदद अवश्य मिलेगी। साथ ही मेरी ईबुक ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’पढें। आपका काम बहुत आसान हो जायेगा। धन्यवाद आपका
Sir annual sports meet ka anchoring kisi teacher Ko kaise karna chahiye
With quotations bataye
Please
आपका लेख प्रकाशित हो गया है। कृपया पढ़ें
Sir please sports day k liye koi quotations sahitya speech batayey Jo ki teacher de sake
आपका लेख प्रकाशित हो गया है। कृपया पढ़ें
Sir sports par koi shayari ya quotations in hindi batayey please
आपका लेख प्रकाशित हो गया है। कृपया पढ़ें
बहुत-बहुत धन्यवाद सर ।आपका लेख मेरे लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। Really sir very very helpful website thanks thanks a lot.
अमित जी , प्रणाम।
मित्र, उडती बात के माध्यम से आपने जो रचनात्मक एवं सृजनात्मकता का उत्कृष्ट एवं अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है , वह अत्यंत श्लाघनीय है। मैं हृदय से आपका अनुग्रहित हूँ कि आपने जन साधारण हेतु अत्यंत उपादेय सामग्री का प्रकाशन किया है।आपका भाषा एवं साहित्य का ज्ञान अति उत्कृष्ट है।
मैं आपसे बहुत कुछ सीखना चाहता हूँ। आपकी अनुकंपा की आवश्यकता है।
शुभेच्छु
डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा
अध्यक्ष, इतिहास विभाग,
के, के, महाविद्यालय, इटावा (up)
9413182197
आप जैसे विद्वत जन की ऐसी अनुपम सराहना प्राप्त होना यूँ प्रतीत करा रहा है जैसे कि आज रचनात्मकता सार्थक हुई। मैं केवल सहज प्रयास करता हूँ डॉक्टर साहब, प्रयास आप सबके दिल को छू जाता है तो लगता है कि प्रयास सार्थक हुआ। जी आप मुझसे fb पर सम्पर्क करें। अमित जैन मौलिक के नाम से मिलूँगा। आप मुझे [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं। आप कीजिए मैं नम्बरों का आदान प्रदान अवश्य करूँगा। दिल से आभार धन्यवाद आदरणीय
khushi hui amit ji ,aapki pratibha avm kaushal dekhkar,
anant shubhkamnayen
dr sudhir jain
dy com,
bhopal
नमस्कार अमित सर,दिल की असीम गहराइयों से आपको बहुत -बहुत धन्यवाद उरोक्त अति सुंदर रचनाओं को हम सभों तक पहुंचाने के लिए. आपके लेख हमें बहुत मदद करती है.
Kamal ka tips aur script sir mai apke is kla se bahut kuchh seekh rha hu sir pls ek about youth day 12 January me kaise Manch sanchalan kare is bare me bhi jaroor help kariye sir mere liye aur bhi bhut jyada helpful rhega dhanyvad sir
Sir first of all thank you itna achcha likhne ke liye , Mujhe apka sabd chayan bahut hi jabardast laga sir.
Sir mujhe ek samaj ke program ke liye complete script chahiye. Program Devi Ahilyabai Holker ji ki punyatithi ka h,jisme Pal samaj ke Sammanit log aa rahe h kuchh samaj ke politician bhi aa rahe h.sir please help me and sent it soon as possible becuse is on 13/8/2021.Sir i hope you will help me.i will always grateful to you for this. Please Sir.
Regards;
Ajeet Singh