फिल्म पद्मावती विवाद – Poem on film padmavati controversy in hindi, फिल्म पद्मावती विवाद पर कविता
फिल्म पद्मावती विवाद – फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती जो कि अब फ़िल्म पद्मावत के नाम से released हुई है, पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बात तो तय है कि सती रानी पद्मिनी के चरित्र के फिल्मांकन में कुछ न कुछ मर्यादाओं का उलंघन हुआ है। अलाउद्दीन खिलज़ी की काली छाया से अपना सतीत्व बचाने के लिये रानी पद्मावती ने कई सारी महिलाओं के साथ जलती चिता में स्वयं की आहुति दे दी थी जिसे जौहर कहा गया। यह लोगों की आस्था का प्रश्न है। देश के राजपूताना वर्ग ही नहीं समूचे भारतवर्ष में रानी पद्मावती को आस्था और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। फिल्म पद्मावती विवाद पर मेरी यह कविता सभी भारतवासियों के आक्रोश को आवाज़ देती है और उन फिल्मकारों को आगाह करती है जो देश की गौरव गाथाओं को व्यवसायिक दृष्टिकोण से दिखाने की होड़ में आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं।
फिल्म पद्मावती विवाद
संजय लीला भंसाली की फिल्म
पद्मावती विवाद पर कविता
किस तरहा के कौन से मद में,
चूर अड़े हो बोलो तो
किस मिट्टी पर जन्म लिया है,
कहाँ खड़े हो तोलो तो।
खूब बने हो तरफदार तुम,
भांडों वाली जाती के
मुखिया बन बैठे हो जैसे,
ताली वाली थाती के।
केवल खिलज़ी मिला था तुमको,
महिमा मंडित करने को
वीर प्रतापी रतन सिंह का,
गौरव खंडित करने को।
जिसको सदा हिमालय झुकता,
नभ धरती पर आता है
जिसके जौहर की ओजस पर,
ईश्वर सुमन चढ़ाता है।
जिसने तपते अंगारों में,
जान की होली खेली थी
युग युग की सतियों पर भारी,
पद्मावती अकेली थी।
ऐसी रानी के सतीत्व पे,
तुमने कीचड़ छिड़का है
लगता है उद्दंड बड़ा तूँ,
लगता थोड़ा टिड़का है।
है चित्तौड़ साक्षी उनकी,
गर्वमयी कुर्बानी का
राजा रतन और पद्मा की,
अद्भुत प्रेम कहानी का।
तुम उन पर चल चित्र बनाते,
धन तुम पर बरसा देते
गौरव गाथा देश देखता,
नभ पर तुम्हें बिठा देते।
लेकिन ये षडयंत्र बड़ा है,
तिल तिल आंगे बढ़ने का
अकबर खिलज़ी की ज़मात की,
मोहक छवियाँ गढ़ने का।
देश जानता है सब बातें,
हलके में मत लेना जी
मचल उठीं तो टूट पड़ेगीं,
ढेरों करणी सेना जी।
डेढ़ सयाना ना बनना तुम,
डरो ज़रा कुछ घबराओ
गुस्से में हैं राजपूताना,
कदम खींच लो रुक जाओ।
तिक्का बोटी कर देंगे ये,
राजपूत सब बेदिल हैं
कौन कहाँ कितना मारेगा,
अंदाज़े भी मुश्किल हैं।
संजय लीला भंसाली ये,
मौलिक लीला बंद करो
खुद्दारी की धवल चूनरी,
पर ऐसे ना गंद करो।
ये भी पढ़ें
◆कश्मीर में सेना के जवानों से हुई बदसलूकी
• नोट बंदी के विरुद्ध भारत बंद पर कविता
Hindi Poem on
Film padmavati controversy
kis tarha ke kaun se mad me,
choor ade ho bolo to
kis mittee par janm liya hai,
kahaan khade ho tolo to.
khoob bane ho tarafdaar tum
bhaando vaali jaati ke
mukhiya ban baithe ho jaise,
taalee vaalee thaatee ke.
keval khiljee mila tha tumko,
mahima mandit karne ko
veer prataapi ratan singh ka,
gaurav khandit karne ko.
jisko sada himaalay jhukta,
nabh dhartee par aata hai
jiske jauhar ki ojas par,
eeshvar suman chadhaata hai.
jisne tapte angaaron me
jaan kee holi kheli thi
yug yug ki satiyon par bhaari,
padmaavati akeli thi.
padma raani ke sateetva pe
Tumne keechad chhidka hai
lagta hai udand bada toon,
lagta thoda tidka hai.
hai chittaud saakshee unkee,
garv mayee kurbaanee ka
raaja ratan aur padma ki,
adbhut prem kahaanee ka
tum un par chal chitra banate
Dhan tum par barsa dete
gaurav gaatha desh dekhta
Nabh par tumhe bitha dete.
lekin ye shadyantra bada hai,
til til aange badhne ka
akbar khiljee ki zamaat ki,
mohak chhaviyaan gadhne ka.
desh jaanta hai sab baaten,
halke me mat lena jee
machal utheen to toot padegeen,
dheron karnee sena jee.
dedh sayaana na banna tum
daro zara kuchh ghabraao
gusse me hai raaj pootaana,
kadam kheench lo ruk jao.
tikka boti kar denge ye,
raaj poot sab bedil hain
kaun kahaan kitna maarega,
anjaaze bhi mushkil hain.
sanjay leela bhansaali ye,
maulik leela band karo
khudaari ki dhaval choonri,
par aise na gand karo.
बहुत खूब
बहुत बहुत धन्यवाद आभार सर आपका। यूँ ही मार्गदर्शन करते रहें।
देह रक्त से रिक्त हुयी भरी है केवल पानी से ।
हिन्दू तो वो कभी नही जन्मा इस्लामी पानी से ।।
गैरो के तलुवे चाट लिये बैर उसे पद्मानी से ।
गौरव गाथा सुनी नही पढी ना कभी किताबो से ।।
कर रहा कलंकित भारत के गौरव को फिल्म कहानी से ।
अरे मिटादो सारे सीन फिल्म पद्मावती रानी से ।।
By भीकम जांगिड़
देह रक्त से रिक्त हुयी भरी है केवल पानी से ।
हिन्दू तो वो कभी नही जन्मा इस्लामी पानी से ।।
गैरो के तलुवे चाट लिये बैर उसे पद्मानी से ।
गौरव गाथा सुनी नही पढी ना कभी किताबो से ।।
कर रहा कलंकित भारत के गौरव को फिल्म कहानी से ।
अरे मिटादो सारे सीन फिल्म पद्मावती रानी से ।।
आपका अतीव आभार ढेरों ढेर शुक्रिया। आपका पंक्तियों बद्ध ओजमयी आशीर्वाद मिला ह्रदय में प्रसन्नता है।
शानदाय,लाज़वाब शानदार अद्भुत क्या कहे तारीफ में शब्द कम पड़ रहे अमित जी,ओजपूर्ण ,भाव़ो की सतत सरिता बहाती लयबद्ध बहुत बहुत सुंदर रचना आपकी। हृदय से नमन आपकी सुंदर लेखनी को । इतनी सुंदर रचना पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें ।बहुत शुभकामनाएँ भी ऐसा ही लिखते रहे हम पाठक गण को मुदित करते रहे।
आपका ह्रदय से अतुल्य धन्यवाद श्वेता जी। आपकी ह्रदयस्पर्शी शुभकामनाएं और सराहना से उत्साह द्विगुणित है। सदा ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें। बहुत आभार
Your article is very unique and powerful for the new reader.
Thank Dear friend.
वाह!!!!
कमाल की रचना…..
राजपूताना गौरव की रक्षा और रानी पद्मावती के सम्मान में आपकी अभिव्यक्ति की जितनी सराहना की जाय कम है
लाजवाब, अद्भुत ,अविस्मरणीय…….
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
आपका ह्रदय से आभार आदरणीया। आपकी सराहना और उत्साहबर्धन का बहुत बहुत धन्यवाद। उड़ती बात पर बहुत बहुत स्वागत है आपका।
वाह एक -एक शब्द मिसाल है ..
भावों और शब्दों का प्रवाह बहुत सुंदर
सुंदर रचना पर मेरी हार्दिक बधाई ।
आपका अतीव आभार आदरणीया। आपकी सराहना आपके प्रोत्साहन से ऊर्जा मिली। बहुत बहुत धन्यवाद। उड़ती बात पर बहुत बहुत स्वागत है आपका।
बहुत लाजवाब और जानदार … सही लिखा है बिलकुल … शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो देश के इतिहास के अमर सेनानी और वीरांगनाओं के साथ अपने स्वार्थ के लिए खिलवाड़ करते हैं ….
आदरणीय नासवा जी। आपकी प्रतिक्रिया आपकी सराहना मायने रखती है। आपके समर्थन से रचना भाव-प्रासंगिकता सपुष्ट हुई। अतीव आभार आपका
लाजवाब, अद्भुत
क्या कहे तारीफ में शब्द कम पड़ रहे, सुंदर रचना पर मेरी हार्दिक बधाई
आपका बहुत बहुत आभार आदरणीया कवियत्री जी। आपकी सराहना से ऊर्जा में अभिवृद्धि हुई। आपका उड़ती बात पर बहुत बहुत स्वागत है।
नमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति “पाँच लिंकों का आनंद” ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में गुरूवार 09-11-2017 को प्रातः 4:00 बजे प्रकाशनार्थ 846 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।
चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर। सधन्यवाद।
आदरणीय रविन्द्र जी आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद
सूचना (संशोधन) –
नमस्ते, आपकी रचना के “पाँच लिंकों का आनन्द” ( http://halchalwith5links.blogspot.in) में प्रकाशन की सूचना
9 -11 -2017 ( अंक 846 ) दी गयी थी।
खेद है कि रचना अब रविवार 12-11 -2017 को 849 वें अंक में प्रातः 4 बजे प्रकाशित होगी। चर्चा के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।
जी धन्यवाद।
सुन्दर अभिव्यक्ति। बधाई और शुभकामनायें।
बहुत बहुत धन्यवाद कवियत्री जी। बहुत आभार। उड़ती बात पर आपका ह्रदय से स्वागत है।
आपकी सभी अभिव्यक्ति सुंदर और लाजवाब है।
आपका अतुल्य आभार अर्चना जी। बहुत शुक्रिया
बहुत सुंदर लाजबाब रचना, अमित जी। वर्तमान में विषयों की कमी नही है जो इतिहास से छेड़छाड़ कर फ़िल्म बना कर जनभावनाओं को भड़काया जाए। बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। बधाई।
बहुत शुक्रिया आदरणीया। ऊर्जा मिली आपकी सराहना से।