सरोगेसी पर नुक्कड़ नाटक-Surrogacy par Nukkad naatak

Buy Ebook

प्रियवंदाः- मै समझी नहीं भाई साहब।

डॉक्टरः- भाभी जी आप ने सरोगेट मदर के बारे में तो सुना ही होगा।

प्रियवंदाः- जी थोड़ा कुछ।

डॉक्टर :- बहुत अच्छा। इसको हिन्दी में ‘किराये की कोख’ कह सकते है। हमारे देष में सरोगेसी होने के तीन कारण हैं :-

1. ऐसी औरतें जो किसी शारीरिक अक्षमता के कारण बच्चे को जन्म नहीं दे सकती।
2. ऐसी महिलांए जो अभिनेत्री या मॉडल हैं और अपनी छरहरी काया खराब नहीं करना चाहती हैं।
3. ऐसी महिलांए जो कारपोरेट में उच्च पदों पर  हैं. एवं उनके पास प्रिग्नेंसी के लिये समय नहीं रहता है या फिर वो इस प्रकिंया से उत्पंन्न दर्द से बचना चाहती हैं।

वरूणः- जी ।

डॉक्टर :- हमारे देश में शाहरूख खान जैसे फिल्म स्टार ने भी सरोगेसी के जरिये बच्चे को प्राप्त किया हैं। हमारा प्रोजेक्ट उसी के बारे में हैं ।

आमतौर पर गरीब महिलांए ही सरोगेसी के लिये आगे आती है। ऐसे केसेस में स्टे्टस भी महत्व रखता है. क्योंकि गरीब महिलाओं से पैदा हुये बच्चे में हीन भावना आने की सम्भावना रहती है. एवं सम्बंधित परिवार को भी अच्छा महसूस नहीं होता।

प्रियम्बदा :- जी मैं कुछ समझी नहीं। हमें आखिर करना क्या है।

डॉक्टरः- देखिये, आम तौर पर अच्छे खानदान या जाति की महिलांओं के सरोगेसी के लिये बहुत डिमांड रहती है. और ऐसे केस में बहुत सारे पैसे मिलते है।
वरूणः- कितने ?

डॉक्टर :- चालीस लाख से पचास लाख ।

प्रियवंदा :- मै समझ गई । मुझसे आप क्या चाहते है।

डॉक्टर- कुछ बड़े केसेस मेरे पास आलरेडी पेंडिग हैं। उन केसों में  तुम्हें सरोगेट करना होगा. जिसमें तुम दोनों को एक केस के बीस लाख रूपये मिलेंगे।

प्रियम्बदा यह बात सुनकर सन्न रह जाती है।

प्रियवंदाः- ( गुस्से में ) वरूण क्या तुम्हें पहले से पता था?

वरूणःः- (लापरवाही से) हां, लेकिन मैंने डाक्टर से कह दिया था कि प्रियवंदा अगर तैयार होती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। और वैसे भी यह एक पुण्य का काम है!

प्रियवंदा- ( चीखकर ) वरूण मुझे तुमसे नफरत हो रही है। तुम अब मुझे व्यापार की वस्तु बनाना चाहते हो ? लानत है आप दोनों पर। अगर किसी को बच्चा चाहिये तो अनाथालय से जा कर ले लें। वहाँ कितने ही बच्चे बेमौत मरते हैं। अपनी इज्जत बेचकर किसी को हीरे जवाहरात भी मिल जांए तो वह मिट्टी समान है। मै  इसके लिये कतई तैयार नहीं हूँ!!

वरूणः- (थोड़ा कठोर स्वर में) प्रियवंदा मेरी बात सुनो। अगर हम ऐसे दो तीन केसेस ले लेते है तो हम अमीर बन सकते हैं । और फिर यहाँ पर तुम्हारी पूरी देखभाल करने के लिये मै स्वंय रहूंगा।

24 Comments

Leave a Reply