सरोगेसी पर नुक्कड़ नाटक-Surrogacy par Nukkad naatak

Buy Ebook

कुछ दिन बीत जाते हैं तो उनके पैसे खत्म होने लगते है तो उनकां जीवन की सच्चाइयों से सामना होने लगता है। उनकी चिंता इस बात की बढ़ जाती है कि घर का खर्च केसे चलेगा, पैसे कहां से आएंगे ।

आइए देखते है कि आगे क्या होता है…

 दृश्य – 5

 फ्लैट में ड्राइग रूम का दृश्य:

प्रियंवदाः- (चिंतित आवाज में ) वरूण तुमने कुछ सोचा है कि हमारा घर कैसे चलेगा? मुझे तो तुम इस बारे में कोई परवाह करते ही नहीं दिख रहे हो।

वरूण 🙁 थोड़ा सा बेपरवाह होकर ) परेशान तो मैं भी बहुत हॅू. लेकिन समझ ही नहीं आ रहा है कुछ भी।

प्रियंवदाः- मैं भी कहीं नौकरी कर सकती हॅू. तुम अपने डॉक्टर मित्र को बोलों ना कि वो मेरे लिये कहीं बात करें?

वरूण :- मैंने बात तो की है कुछ..!

प्रियंवदाः- ( उत्साहित होकर ) क्या बताओ !!

वरूणः- उनका एक सर्जिकल  प्रोजेक्ट चल रहा है उसमें ही वो हमें बिजनेस पाटर्नर बनाने को तैयार है। अगर तुम्हें पंसद आये तो।

 

ये भी पढ़ें: भंसाली की पद्मावती विवाद पर कविता

ये भी पढ़ें: नोटबंदी पर कविता 

 

प्रियंवदाः- इसमें सोचना कैसा ये तो बहुत ही अच्छी खबर है।

वरूणः- ठीक है। वैसे मुझे डॉक्टर साहब ने कल दस बजे बुलाया है चाहो तो तुम भी साथ चलो।

प्रियवंदाः- श्योर । मैं कल तुम्हारे साथ चल रही हॅू।

दृश्य – 6

हॉस्पीटल का एक कामन वार्ड जैसा दृश्य । तीन चार पलंग बिछे हुए है। जिन पर कुछ मरीज महिलांए लेटी हुई है। एक कौने में तीन कुर्सियां एवं एक टेबल लगी हुई है।

प्रियवंदा एवं वरूण प्रवेश करते हुए।

वरूण :- सर नमस्ते ।

डॉक्टर :- अरे वरूण आओ, आओ. आइए भाभी जी.। वरूण, ये क्या सर,-सर लगा रखा है। हम दोस्त है, आप लोग बैठिये ना!

वरूण एव प्रियवंदा मुस्कुराते हुए बैठते हैं.

वरूणः- कैसा चल रहा है तुम्हारा प्रोजेक्ट?

डॉक्टर :- एक दम बढ़िया। काम बढ़ता ही जा रहा है।

वरूणः- यार हमें भी बताइये कुछ। मैने प्रियवंदा से भी बात की है. वो भी बहुत  उत्साहित है।

प्रियवंदाः- वैसे भाई साहब यह कैसा प्रोजेक्ट है ? और हमें क्या करना पड़ेगा?

डॉक्टरः- तुम्हें यह जगह देखकर क्या समझ में आ रहा है।

प्रियवंदा एवं वरूण कुर्सी पर बैठे बैठे उस जगह का मुआयना करते हैं ।

प्रियवंदाः- मुझे तो यह जगह एक गायनिक वार्ड या फिर शुद्ध भाषा में कहें तो जच्चा वार्ड जैसा दिख रहा है।

डॉक्टर :- बिलकुल ठीक पहचाना भाभी जी, यह एक गायनिक वार्ड ही है. और मेरा प्रोजेक्ट गायनिक से सम्बंधित ही है।

24 Comments

Leave a Reply