नववर्ष स्वागत समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट – न्यू ईयर पार्टी मंच संचालन स्क्रिप्ट । Anchoring script in hindi for new year party 2018

Buy Ebook

एंकर फ़ीमेल- अब मैं हमारे चिर युवा एवं मशहूर पत्रकार वर्तमान अध्यक्ष संजय-चंद्रा चौधरी जी को इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित करता हूँ कि-

आपकी बेमिसाल ऊर्जा को देखकर, यकीन हो जाता है
कि हम सब आपकी रहनुमाई में, आसमान छूने वाले हैं।

(प्रस्तुति का समापन) जोरदार तालियाँ नये अध्यक्ष जी के लिये।

एंकर मेल-क्या बात है। बहुत बढ़िया प्रस्तुति थी। परिष्कृत कार्यशैली की एक मिसाल गढ़ने वाले सर्वप्रिय हमारे निवर्तमान सचिव पंकज-प्रतिभा जैन को उनकी प्रस्तुति के लिये इन पंक्तियों के माध्यम से आमंत्रित करना चाहता हूँ कि-

ज़िद जुनून और ज़ज़्बा, इनकी तीन ख़ास निशानी हैं
हर बात में रिकॉर्ड बनाने की, इनकी आदत पुरानी है।

(प्रस्तुति का समापन) जोरदार तालियाँ।

एंकर फ़ीमेल- वाह वाह क्या प्रस्तुति थी। अब मैं इसी क्रम में निर्वाचित नये सचिव फोटोजेनिक कपल आशीष-डॉ. रंजना जैन को उनकी प्रस्तुति के लिये इन दो पंक्तियों के साथ आमंत्रित करना चाहती हूँ कि-

आप जैसा डीसेंट सचिव, जिस ग्रुप को मिल जाये
उस ग्रुप को सवश्रेष्ठ होने से, कौन रोक सकता है।

(प्रस्तुति का समापन) जोरदार करतल ध्वनि हो जाये इस कपल के लिये।

एंकर मेल- बेहद दिलकश प्रस्तुति थी। वाह। अब मैं सर्वप्रिय सर्वसुलभ सरल स्वभावी ग्रुप के निवर्तमान कोषाध्यक्ष पराग-सपना जैन को उनकी प्रस्तुति के लिये इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित करना चाहता हूँ-

फूल खिलते हैं ढेरों खिलते हैं
इत्र भी हवाओं में सभी लुटाते हैं
फ़िज़ाओं को मीठा तो वही बनाते हैं
जो ‘पराग’ से गुलकंद बन जाते हैं।

(प्रस्तुति का समापन) जोरदार तालियाँ।

एंकर फीमेल- बहुत ही शानदार प्रस्तुति थी। अब मैं अगले क्रम में एक और अनोखे कपल हमारे नये कोषाध्यक्ष अजय-अनुपमा जैन जिनकी बेमिसाल जोड़ी को इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित करती हूँ कि-

जब शुभ सयोंग पनपते हैं, जब नीले छाते तनते हैं
जन्नत से तब जब होता है, तब ऐसे जोड़े बनते हैं।

(प्रस्तुति का समापन) जोरदार तालियाँ।

(अभी आंगे और भी 10 जोड़े हैं जिनकी डांस प्रस्तुतियां होनी बाकी हैं। मैं सबके लिये पंक्तियां यहाँ पर नहीं लिख रहा हूँ क्योंकि यह पार्ट ज्यादा लंबा हो जायेगा लिखने में। इन बाकी की जोड़ियों के लिये उनके स्वभाव और छवि के अनुसार फ़िल्मी गानों के मुखड़े की दो-दो लाइन्स बोलकर उन्हें invite किया जा सकता है, जैसे कि ‘अब मैं अगली जोड़ी दीपक-निशा को दीपक जी की तरफ से निशा जी को दो पंक्तियां सौंपकर invite करता हूँ कि ‘हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे मरने वाला कोई..)

(हर एक प्रस्तुति में गाने का केवल मुखड़ा और एक अंतरा ही शामिल किया जायेगा यानी एक प्रस्तुति में औसतन 3 मिनिट लगेगा। estimated time 50 मिनिट)

एंकर मेल- दोस्तों आया ना मज़ा, लेकिन मैं आपको बता दूँ कि

ये तो बस शुरुआत है,
‎अभी तो असली बात है।।

जी हाँ, अभी तक आपने स्टैंडिंग कॉमेडी के शो केवल टेलीविजन पर ही देखे हैं, लाफ्टर चेलेंज, कॉमेडी सर्कस वगैरह बगैरह। लेकिन आज आप स्टैण्डप कॉमेडी का शानदार एवम जानदार live शो आपके सामने होने जा रहा है। आप लोगों को कॉमेडी का जाना माना शो लाफ्टर चैलेंज जरूर याद होगा जिसमें शेखर सुमन जी और सिद्धू साहेब जज हुआ करते थे उसमें 5 राउंड तक परफॉर्म करने वाले कॉमेडियन सुनील जैन साहेब हमारे बीच उपस्थित हैं।

तो दिल थाम कर बैठिये, कमज़ोर दिल के लोग थोड़ा सावधान हो जायें, अब आ रहे हैं स्टैंड अप कॉमेडी के चमकते सितारे लाफ्टर चेलेंज फ्रेम सुनील जैन। जोरदार तालियों से स्वागत करें।

(प्रस्तुति समापन)

एंकर फीमेल- वाह वाह वाह।। हंसते हसंते लोटपोट हो गये। मुझे यकीन है कि आप लोगों ने भरपूर एन्जॉय किया सुनील जी की कॉमेडी को। मैं हमारे ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष को मंच पर आमंत्रित करना चाहती हूँ कि वो आयें और सुनील जी का माल्यापर्ण करके उनका अभिनन्दन करें।

एंकर मेल- क्या बात क्या बात क्या बात। मज़ा आया ना दोस्तो। बहुत शुक्रिया सुनील जी। चलिये अगले क्रम पर चलते हैं। अगले क्रम में हम ऐसे बेमिसाल दम्पत्ति सदस्यों का स्वागत और अभिनन्दन करने जा रहे हैं जिन्होंने पूरे बर्ष नगर ग्रुप के धार्मिक आयोजन मासिक भक्तामर पाठ और पूजन अभिषेक के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज की है। हमने जब आंकड़े निकाले तो हम सब हैरान रह गए। निश्चित रूप से यह लोग सम्मान के पात्र हैं अभिनन्दन के पात्र हैं।

आप लोग जानना चाहते हैं उनका नाम।।।। तो चलिए हम यहाँ से उन नामों का वाचन करेंगे सम्बन्धित दम्पत्ति सदस्यों से अनुरोध है कि वो यहां मंच के सामने आते जाएं।

(अभिनन्दन चरण समापन) भाइयो बहिनों एकबार जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट तो इनके लिए बनती है। धन्यवाद

एंकर फ़ीमेल- नववर्ष से साक्षात्कार होने में अभी थोड़ा समय बाकी है तब तक अमित जी एक कपल गेम भी करा लिया जाये।

एंकर मेल- क्यों नहीं बहुत ही बढ़िया आईडिया है। आप सब लोगों से निवेदन है कि कपल गेम की तैयारियॉ कर ली जाएं तब तक एक मधुर फिल्मी गीत का आनंद हम लोग उठा लेते हैं। मैं हमारी आर्केस्ट्रा के सिंगर….से अनुरोध करूँगा की एक बढ़िया सा गीत हमें सुनवा दें।

(फ़िल्मी गीत समापन) बहुत ही बढ़िया। जोरदार करतल ध्वनि हमारे गायक महोदय……जी के लिए और हमारी आर्केस्ट्रा के संगीतकारों के लिये।

एंकर फ़ीमेल- कपल गेम की तैयारियां ही गईं हैं। तो शुरू करते हैं शानदार
मनोरंजक प्रतिस्पर्धा। इस गेम के नियम इस प्रकार हैं………..

(कपल गेम का समापन) क्या बात है। बहुत बहुत बहुत ही शानदार गेम था। सभी प्रतिभागियों के लिए जोरदार तालियाँ।

एंकर मेल- दोस्तों नव वर्ष हमारे जीवन में प्रवेश करने वाला है। महज़ 4 मिनिट शेष हैं। सभी लोग अपनी अपनी जगह पर खड़े हो जायें। हम सब समवेत स्वर में ईश्वर से मंगल प्रार्थना करते हुए बीते साल को विदा करेंगे और नव बर्ष का स्वागत करेंगें।

(प्रार्थना समापन)

और काउंटडाउन स्टार्ट होता है one tow three four five six seven eight nine ten..

Happpyyyyy Newwww Yearrrrrrr… सभी को नवबर्ष की ढेरों ढेर शुभकामनाएं। नव बर्ष सबके जीवन मे खुशियां ही खुशियां लाये। तो चलिये नव बर्ष की खुशी में हम सब लोग मिलकर झूमें नाचें गायें। Now open dance session has begain.. enjoy everybody

(डांस समापन) मैं आभार प्रदर्शन के लिए आशीष-रंजना जी को आमंत्रित करता हूँ। बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तो। सभी का नववर्ष मंगलमय हो।

आज का यह पोस्ट नववर्ष स्वागत समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट आपको कैसा लगा। अवश्य बतायें

13 Comments

Leave a Reply