एंकरिंग शायरी – पार्ट 4, Anchoring shayari, मंच संचालन शायरी

Buy Ebook

एंकरिंग शायरी – सभी एंकर मित्रों को अमित जैन ‘मौलिक, का यथायोग्य अभिवादन। दोस्तों, एकरिंग शायरी की बहुप्रतिसादित श्रृंखला में प्रस्तुत है एंकरिंग शायरी  पार्ट 4 , आशा है कि सदा की तरह आपको यह प्रस्तुति अवश्य पसंद आयेगी।

एंकरिंग शायरी-Anchoring shayari

एंकरिंग शायरी – पार्ट 4

अपना मसीहा और प्रणेता बना लिया
हरदिल अज़ीज़ और चहेता बना लिया
शुभकामनायें दिल से मेरी आप लीजिये
सारे शहर ने आपको नेता बना लिया।

मौसम की बेरुख़ी थी मगर रुत बदल गई
महका गुलाब खार की किस्मत बदल गई
जो आप ना होते तो ये महफ़िल नहीं होती
सोहबत जो आपकी मिली रंगत बदल गई।

घटा की आँख से काजल चुरा के लाया हूँ।
गगन के छोर से बादल चुरा के लाया हूँ
चुरा के लाया समंदर से हसरतों का नशा
मैं आज इश्क़ की महफ़िल चुरा के लाया हूँ।

हर फ़िक्र भूल करके ज़रा मुस्कराईये
हम आयें ज़रा पास-आप पास आइये
गिरने दो आज इश्क़ के दरिया में मेहरबां
कुछ डूब जाने दीजिये कुछ डूब जाइये।

मदमस्त इत्र ले के हवायें मचल गईं
गुलशन की कोर कोर पे शबनम पिघल गई।
लो धूप मिली चाँद से के शाम हो गई
यह शाम सरेआम इश्क़ में बदल गई।

हाथों में लकीरों को बनाकर चले हैं हम
कंधों पे आसमान उठाकर चले हैं हम
कह दे कोई जाकर घनी रातों के तमस को
सूरज हथेलियों पे उगाकर चले हैं हम।

विश्वास ज़रा पास रखोगे तो मज़ा है
आभास दिल मे ख़ास रखोगे तो मज़ा है
वह आसमान ख़ुद ब ख़ुद मुट्ठी में आयेगा
उम्मीद बेहिसाब रखोगे तो मज़ा है।

इतना चले हैं तेज बहुत दूर हो गये
ना जाने कब ये रास्ते गुरुर हो गये
अपनों से हाँथ जबसे छुड़ाकर चले हैं हम
तन्हाइयों में रहने को मजबूर हो गये।

जो दूसरों को सम्मान देना नहीं जानते
कितना भी कर दो एहसान नहीं मानते
ऐसे लोगों से हो सके तो दूर ही रहना
जो इंसान को कभी इंसान नहीं मानते।

ये लफ़्ज़ों के नुकीले तीर हैं, गहरा असर होता
ज़हर चाँदी के प्यालों में, भरो फिर भी ज़हर होता
नज़ाकत से हमेशा पेश, आओ अपनेे लोगों से
अगर घर मे ना हों अपने, तो घर भी घर नहीं होता।

यहीँ मिलतीं दुआयें हैं, यहीं दिल की दवा मिलती
यहीँ पर शाम मिलती है, यहीं नूरे शबा मिलती।
कि हम दिल से सुनायें और, सब श्रोता सुनें दिल से
यहीं पर लोग हैं ऐसे, यहीँ ऐसी सभा मिलती।

एंकरिंग शायरी पर मेरे चैनल मौलिक मंच द्वारा प्रस्तुत यह विडियो अवश्य देखें और कृपया मेरे चैनल को सब्सक्राइब (subscribed) अवश्य करें। 👇👇👇

12 Comments

Leave a Reply