इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंकरिंग (Electronic media Anchoring) क्या है? कुछ आधारभूत जानकारियाँ-आवश्यक योग्यतायें-कॅरियर । Electronic media Anchoring-scop-besic knowledge- eligibility

Buy Ebook

 

-Symbiosis Institute of Media & Communication
-‎NRAI School of Mass Communication
-‎Editworks School Of Mass Communication
-‎Virtual Voyage College of Design,Media Art & Managemenet

 

गलाकाट प्रतिस्पर्धा में जो अपडेट है, वो आंगें है और वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टिक पाता है। सबसे तेज-सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का नारा है। समय सीमा (timeline) इस फील्ड की प्रथम अर्हता है। अगर आप मे कई कई घण्टे लगातार और धैर्य के साथ बिना गलती किये कार्य करने की क्षमता है, अगर आप इस होड़ के तनाव को आदत बना सकने में सक्षम हैं तो आपके लिये यह फील्ड एकदम बढिया रहेगा।

इस फील्ड में शुरुआती समय मे थोड़ा कम लेकिन एक बार स्थापित हो जाने के पश्चात काफी आकर्षक वेतन, सुविधायें उपलब्ध हैं। धन की समस्या इस फील्ड में नही है। अब तो न्यूज़ चैंनलों में विदेशों में अपने संवाददाता और कार्यक्रम प्रस्तोता को नियुक्त करने का चलन बढ़ रहा है। जिसमें बहुत आकर्षक आय ऑफर की जाती है। आशा है कि थोड़ी बहुत जानकारी आपको इस लेख के द्वारा अवश्य दे पाया होऊंगा।

4 Comments

Leave a Reply