आभार प्रदर्शन भाषण-2/Aabhaar pradarshan bhashsan draft-2

Buy Ebook

 

pexels-photo-31019

स्नेहिल सदस्यगण,

आज मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही कि हमारी संस्था…………………..का बड़ा आयोजन प्रतिवर्ष एक सामूहिक बड़ी यात्रा का आज सुखद समापन हो गया है।

पूर्व नियोजित योजना, एक अप्रतिम स्थान का चयन, एक बड़ा होमवर्क, विशिष्ट पूर्व तैयारियाँ एवम सभी गणमान्य दम्पति सदस्यों की सुविधा एवम सुगमता का ध्यान रखना ऐसे विभिन्न प्रकार के पहलू थे जो चिंतित करने वाले थे।

परन्तु मुझे यह कहते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है की बड़ी यात्रा की प्रबंधन टीम के अनुभवी नेतृत्व ने एवम सभी यात्री दम्पति सदस्यों के अभूतपूर्व सहयोग ने इस बड़ी यात्रा को एक ऐतहासिक मिसाल बना दिया।

एक अध्यक्ष होने के नाते मै अपनी प्रबन्धन टीम, यात्रा में शामिल नहीँ होने वाले दम्पति सदस्यों की भावनात्मक सुभाकांक्षाएं एवम सभी सहभागी यात्री दम्पति सदस्यों का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ-आभार व्यक्त करता हूँ।

आपका अध्यक्ष

………………….
 

Leave a Reply